News Room Post

Silchar Medical College Withdrew Advisory After Controversy : ‘रात के समय कैंपस में अकेले न घूमें’ असम के सिलचर मेडिकल कॉलेज ने विवाद के बाद वापस ली एडवाइजरी

Silchar Medical College Withdrew Advisory After Controversy : इस एडवाइजरी के जारी होते ही इसे लेकर विवाद शुरू हो गया था। स्टूडेंट्स का कहना है कि कॉलेज प्रशासन को ये एडवाइजरी जारी करने के बजाए कैंपस में सुरक्षा प्रबंधों को और मजबूत करना चाहिए। स्टूडेंट्स के विरोध के चलते कॉलेज प्रशासन ने इसे वापस लेते हुए नई एडवाइजरी जारी करने की बात कही है।

नई दिल्ली। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कालेज में महिला डाक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना के बाद असम के सिलचर मेडिकल कालेज ने अपने स्टूडेंट्स के लिए एक एडवाइजरी जारी की। इस एडवाइजरी में मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से छात्राओं को रात के समय कैंपस में अकेले न घूमने को कहा गया था। इस एडवाइजरी के जारी होते ही इसे लेकर विवाद शुरू हो गया जिसके बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इसे वापस ले लिया है। अब जल्द ही नई एडवाइजरी जारी करने की बात कही गई है।

सिलचर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और मुख्य अधीक्षक की ओर से जारी इस एडवाइजरी में महिला डॉक्टरों, छात्रों और सभी स्वास्थ्य कर्मियों को परिसर में अलग-थलग, कम रोशनी वाले और कम आबादी वाले क्षेत्रों में जाने से बचने के लिए कहा गया था। इसके साथ ही महिला डॉक्टरों, छात्राओं और कर्मचारियों को यह सलाह दी गई थी कि जितना संभव हो उन्हें उन स्थितियों से बचना चाहिए जहां वो अकेली हों। जो भी अनजान व्यक्ति संदिग्ध नजर आए उससे दूरी बनाएं। किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आपके पास संपर्क का कोई साधन होना चाहिए। इसके साथ ही रात के समय छात्रावास या लॉजिंग रूम से बाहर न निकलें। अगर बहुत जरूरी हो तो संबंधित प्राधिकारी को पहले से सूचित कर दें तब ही कहीं जाएं।

मेडिकल कॉलेज की तरफ से जारी इस तरह की एडवाइजरी का स्टूडेंट्स ने कड़ा विरोध जताया। इस संबंध में स्टूडेंट्स का कहना है कि कॉलेज प्रशासन को ये एडवाइजरी जारी करने के बजाए कैंपस में सुरक्षा प्रबंधों को और मजबूत करना चाहिए। स्टूडेंट्स के विरोध के चलते कॉलेज प्रशासन ने एडवाइजरी को वापस ले लिया है। हालांकि कॉलेज प्रशासन का कहना है कि महिला सदस्यों की सुरक्षा को देखते हुए यह एडवाइजरी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों, स्टूडेंट्स और कर्मचारियों के हित में जारी की गई थी।

Exit mobile version