News Room Post

Negative Effects Of Online Dating: Tinder, Bumble जैसे डेटिंग एप चलाते हैं तो हो जाएं सावधान, श्रद्धा मर्डर केस से लें ये सबक

Shradha Murder case

नई दिल्ली। इन दिनों श्रद्धा हत्याकांड काफी सुर्खियों में है। देशभर में इस पर चर्चा हो रही है। जिस तरह आरोपी आफताब पुनावाला ने श्रद्धा के 35 टुकड़े कर उसे राजधानी दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगाया है, उससे वाकिफ होकर हर किसी के होश फाख्ता हो रहे हैं कि आखिर कोई कैसे इतनी बेरहमी से किसी को मौत के घाट उतार सकता है। फिलहाल आरोपी आफताब पुनावाला पुलिस हिरासत में है, उससे पूछताछ का सिलसिला जारी है। वहीं, दावा किया जा रहा है कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहा है।

यहां जरा एक बात ध्यान दीजिएगा कि आरोपी आफताब पुनावाला और श्रद्धा डेटिंग एप के जरिए एक-दूसरे से मिले थे। इसके बाद यह दोनों एक-दूसरे से मिलने लगे। जिसके बाद दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और फिर प्यार का खुमार इस कदर चढ़ा कि दोनों लिव इन में रहने लगे। हालांकि, श्रद्धा के पिता ने उसे समझाया था कि वो ऐसा ना करे। लेकिन श्रद्धा ने अपने पिता से कहा कि मैं अब 25 साल की हो चुकी हूं, लिहाजा मैं अब अपने फैसले खुद ले सकती हूं।

दोनों ही प्रेमी युगल पिछले तीन सालों से एक साथ रह थे। इस बीच श्रद्धा के माता-पिता सोशल मीडिया के जरिए अपनी बेटी की खबर लिया करते थे। लेकिन, बीते दिनों में जब उनकी बेटी का सोशल मीडिया का अकाउंट पूरी तरह से निष्क्रिय हो गया तो उन्हें शक हुआ। जिसके बाद उन्होंने पुलिस का रुख किया तो इस खौफनाक मर्डर का खुलासा हुआ। जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।

दरअसल, दावा किया जा रहा है कि श्रद्धा अपने प्रेमी आफताब पर शादी का दबाव बनाती थी, लेकिन आफताब शादी से इनकार कर देता था, जिसे लेकर दोनों के बीच काफी झगड़ा होता था और यह सिलसिला रोज का बन चुका था, लेकिन यही झगड़ा एक दिन ‘खौफनाक मर्डर’ में तब्दील हो जाएगा। इस बात का अंदाजा दोनों में किसी को नहीं थी। वहीं, कुछ लोग इस मामले को लव जिहाद से भी जोड़कर देख रहे हैं। फिलहाल, मामले की पुलिस जांच जारी है।

जांच के दौरान कई खुलासे हो रहे हैं, जिससे वाकिफ होने के बाद लोगों के होश फाख्ता हो रहे हैं, लेकिन इस बीच पूरे मामले में डेटिंग एप को लेकर कहीं कोई चर्चा नहीं हो रही है, जबकि आफताब और श्रद्धा डेटिंग एप के जरिए ही एक-दूसरे से मिले थे। वहीं, आजकल अधिकांश युवा अपना ज्यादातर समय अपने साथी की तलाश में डेटिंग एप पर ही बिताते हैं।

ऐसे में अगर आप भी Tinder, Bumble जैसे डेटिंग एप पर अपना अधिकांश समय बिताते हैं, तो आपको सावाधान हो जाने की जरूरत है, क्योंकि डेटिंग एप के जरिए डेट करने में जितना आनंद आता है, उसकी असल सच्चाई भी उससे ज्यादा खौफनाक होती है। आइए, आगे हम आपको कुछ ऐसी सच्चाई के बारे में विस्तार से बताते हैं।

डेटिंग एप के नुकसान

1. डेटिंग एप में हम एक-दूसरे से वाकिफ नहीं होते हैं। सामने वाले को पहचानना मुश्किल होता है। सामने वाला झूठ बोल रहा है या सच। इसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं होती। हो सकता है कि वो शख्स हमें अपने जाल में फंसाने के लिए झूठ बोल रहा हो। ऐसी स्थिति में आपको सावधान होने की आवश्यकता है।

2. डेटिंग एप पर आमतौर पर लोग फिल्टर की हई तस्वीर लगाते हैं। ऐसे में अगर आप अपनी बातचीत आगे बढ़ाते हैं, तो इस बात की पूरी संभावना है कि आप खुद को ठगा हुआ भी महसूस कर सकते हैं।

3. आमतौर पर डेटिंग एप पर सारी जानकारी झूठी ही होती है। सामने वाले को रिझाने के लिए ऐसा किया जाता है।

4. जितना हम मिलकर एक-दूसरे को मिलकर समझ सकते हैं, उतना हम एप के माध्यम से नहीं समझ सकते हैं, लिहाजा आपके लिए मुनासिब रहेगा कि आप एप के जरिए ना मिले।

वहीं, अगर आप भी डेटिंग एप का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको कुछ सावधानी भी बरतनी चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं, तो जोखिमों को कम कर सकते हैं।

1. कोशिश करें कि असल तस्वीर का इस्तेमाल करें, लेकिन तस्वीर ऐसी होनी चाहिए कि आपकी पूरी जानकारी प्रकाश में ना सकें, क्योंकि आपकी जानकारी आपके गले की फांस साबित हो सकती है।
2. डेटिंग एप पर पूरे नाम का इस्तेमाल ना करे। वेरिफिकेशन के लिए आप चाहे तो सिंगल नाम लिख सकते हैं।
3. अपने सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी डेटिंग एप पर साझा ना करें।
4. डेटिंग एप अपनी जानकारी के लिए प्राइवेसी का भी ध्यान रखें।
5. डेटिंग एप पर आप अपने मोबाइल नंबर को तब तक साझा ना करें, जब तक की आपको सामने वाले पर पूरा भरोसा ना हो।

6. एक बात का विशेष ध्यान रखें कि डेटिंग एप के जरिए आप जिस व्यक्ति से बात कर रहे हैं, वह आपके लिए अनजान होता है, तो ऐसी स्थिति में आप बात करते समय इतने भी मग्न ना हो जाए कि आपके मन में जो आए, वो सबकुछ बयां कर कर दें, क्योंकि आपकी एक छोटी-सी गलती भी आपके लिए मुसीबत पैदा कर सकती है, जैसा कि हमें वर्तमान में श्रद्धा मर्डर केस में देखने को मिल रहा है।

बहरहाल, श्रद्धा मर्डर केस की जांच पुलिस कर रही है। आरोपी आफताब को सख्त से  सख्त सजा दिए जाने की मांग की जा रही है। अब ऐसे में पुलिस जांच में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version