News Room Post

Punjab: क्या खालिस्तान को है केजरीवाल का समर्थन? SFJ के नए आरोपों से घिरी AAP, राघव चड्डा के ‘कॉल’ पर बवाल

bhagwant mann and kejriwal

नई दिल्ली। पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) में दो दिनों बाद वोटिंग होनी है। लेकिन चुनाव से ठीक पहले प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन SFJ (सिख फॉर जस्टिस) के नाम से सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हुआ था। जिसमें आम आदमी पार्टी (AAP) के पंजाब में सीएम फेस भगवंत मान को समर्थन देने की बात कही जा रही थी। मगर कुछ ही घंटे बाद ही पंजाब में आप को SFJ का समर्थन देने वाला दावा गलत साबित हुआ। खुद गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इसके फ़र्ज़ी होने का ऐलान किया। बता दें कि सिख फॉर जस्टिस संगठन का नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू पाकिस्तान के इशारे पर काम करता है। वो लगातार वीडियो जारी कर भारत के खिलाफ जहर उगलता रहता है और इतना ही नहीं भारत से अलग खालिस्तान की मांग करता आ रहा है। कई बार वो अपने वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी जहर उगल चुका है।

वहीं सिख फ़ॉर जस्टिस एक लेटर सामने आने के बाद पंजाब में आप की मुश्किलें बढ़ते दिख रही है। क्योंकि बीते दिनों कवि कुमार विश्वास ने जिस तरह से दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर कई बड़े आरोप लगाए। उन्होंने ये भी कहा था कि केजरीवाल ने एक दिन खालिस्तान के प्रधानमंत्री बनने का दावा किया था। उससे पंजाब में आप की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। अब ऐसे भी कयास लगा जा रहे है कि क्या खालिस्तान को केजरीवाल का समर्थन मिला है?

इस बीच सोशल मीडिया पर ऐसे भी खबरें चल रही है कि फर्ज़ी लेटर के वायरल होने के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं की तरफ से सिख फ़ॉर जस्टिस को फोन कॉल किया। ये दावा खुद सिख फ़ॉर जस्टिस ने किया है।

उन्होंने ये कहा कि आप के बड़े नेताओे की तरफ से उन्हें फोन कॉल आया था जिसमें बताया गया था कि पार्टी के कई शीर्ष नेता खालिस्तान के पक्ष में है। लेटर में ये भी दावा किया कि राघव चड्ढा का नाम लेते हुए किसी व्यक्ति ने SFJ को कॉल किया और इस बात की जानकारी दी।

Exit mobile version