News Room Post

Gitanjali Aiyar: दूरदर्शन की मशहूर एंकर गीतांजलि अय्यर का निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

नई दिल्ली। नब्बे के दशक में दूरदर्शन की जानी मानी एंकर गीतांजलि अय्यर का निधन हो गया। उनके निधन की खबर लगते ही पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। गीतांजलि इंग्लिश न्यूज उद्घोषिका थीं। उन्होंने 1971 में दूरदर्शन ज्वॉइन किया था। टीवी पत्रकारिता की दुनिया में गीतांजलि अय्यर ने कई कीर्तिमान स्थापित किए थे, जो कि आज के दौर के पत्रकारों को प्रभावित करते हैं। गीतांजलि ने अपने तीन दशक के टीवी पत्रकारिता के करियर में चार दफा बेस्ट एंकर पर्सन अवॉर्ड जीता था।

इस बीच गीतांजलि अय्यर का पुराना इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें वे अपने तीन दशक के पत्रकारिता अनुभवों को साझा करतीं हुईं नजर आ रही हैं। इस इंटरव्यू में गीतांजलि युवा पत्रकारों को पत्रकारिता जगत की गूढ़ बातों के बारे में बताती हुईं भी नजर आ रही है। गीतांजलि अय्यर युवा पत्रकारों को यह कहती हुई सुनी जा रहीं है कि सफलता एक रात में हासिल नहीं होती है, बल्कि इससे पहले कठीन परिश्रम करना होता है।

Exit mobile version