News Room Post

Double Blow to AAP : पंजाब में आप को दोहरा झटका, टिकट मिलने के बावजूद सांसद सुशील रिंकू ने विधायक शीतल के साथ ज्वाइन की बीजेपी

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब में आम आदमी पार्टी को बहुत बड़ा झटका लगा है। आम आदमी पार्टी के जालंधर से सांसद सुशील कुमार रिंकू और जालंधर ईस्ट से पार्टी के विधायक शीतल अंगूरल आज बीजेपी में शामिल हो गए। रिंकू को आम आदमी पार्टी ने जालंधर से लोकसभा चुनाव के लिए टिकट देने की घोषणा कर दी थी, ऐसे में रिंकू का पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने का फैसला बहुत ही चौकाने वाला है।

सुशील कुमार रिंकू पहले कांग्रेस में रह चुके हैं और उन्होंने जालंधर पश्चिम सीट से 2017 में विधानसभा चुनाव जीता था। हालांकि 2023 में जालंधर सीट पर हुए उपचुनाव में आप ने उन्हें जालंधर से प्रत्याशी बनाया था और वह पिछले एक साल से इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इन्हीं के साथ बीजेपी ज्वाइन करने वाले शीतल अंगुरल वहीं है जिन्होंने 2022 विधानसभा चुनाव में सुशील कुमार रिंकू को हराया था। हालांकि इस हार के बाद रिंकू आप में शामिल हो गए थे।

शीतल अंगुरल जालंधर पश्चिम सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। अंगुरल ने दो साल पहले ही चुनावी राजनीति में हाथ आजमाया था। इससे पहले शीतल अंगुरल ने सोशल मीडिया फेसबुक के जरिए एक पोस्ट शेयर करके लिखा कि मैं आम आदमी पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से इस्तीफा देता हूँ। ऐसे समय में जब चुनाव सिर पर हैं और पार्टी अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल जेल में हैं तो पार्टी नेताओं का इस प्रकार अचानक पाला बदलना आप के लिए बहुत बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकता है। इससे पहले कल ही पंजाब में कांग्रेस को भी बीजेपी ने तगड़ा झटका देते हुए उसके एक कद्दावर नेता को अपने पाले में कर लिया था। लुधियाना से कांग्रेस के सीटिंग सांसद रवनीत सिंह बिट्टू बीजेपी में शामिल हो गए। दिल्ली में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ले ली। रवनीत सिंह बिट्टू, राहुल गांधी के काफी करीबी माने जाते रहे हैं और पंजाब की राजनीति में एक बड़ा नाम हैं।

Exit mobile version