News Room Post

Punjab: पंजाब वालों को ‘दोगुनी’ राहत, पेट्रोल की कीमत में 10 तो 5 रुपये सस्ता हुआ डीजल

नई दिल्ली। पड़ोसी राज्य हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के बाद, पंजाब सरकार ने अब रविवार मध्यरात्रि से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 10 रुपये और 5 रुपये प्रति लीटर की कमी करने की घोषणा की है। कैबिनेट की बैठक के बाद यहां पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि इस फैसले के साथ पंजाब में अब (चंडीगढ़ को छोड़कर) पेट्रोल की दर सबसे कम है, जबकि राज्य में डीजल की कीमत भी हरियाणा और राजस्थान की तुलना में काफी कम है।

इस फैसले से पेट्रोल पर वैट की दर 27.27 फीसदी (24.79 फीसदी प्लस 10 फीसदी सरचार्ज) से घटाकर 15.15 फीसदी और डीजल पर 17.57 फीसदी ( 15.15 फीसदी से घटाकर 15.9 फीसदी प्लस 10 फीसदी सरचार्ज) से घटाकर 10.91 प्रतिशत।

Exit mobile version