News Room Post

CORONAVIRUS: ममता बनर्जी के पत्र का डॉ हर्षवर्धन ने दिया जवाब, लिखा राज्य को हरसंभव मदद देगी मोदी सरकार

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच शुक्रवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की चिट्ठी लिखी है। ममता बनर्जी ने इस चिट्ठी में आरोप लगाया है कि बंगाल में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी राज्य के हिस्से की ऑक्सीजन को केंद्र सरकार अन्य राज्यों में डायवर्ट कर रही है। ममता ने  ने पीएम मोदी से कहा है कि बंगाल में ऑक्सीजन की खपत पिछले एक हफ्ते में 470 मैट्रिक टन से बढ़कर 550 मैट्रिक टन तक पहुंच गई है। राज्य सरकार पहले ही यह बात केंद्र को बता चुकी है कि बंगाल में ऑक्सीजन की जरूरत अब 550 मैट्रिक टन रोजाना है।

ऑक्सीजन पर केंद्र सरकार को घेरते हुए ममता बनर्जी ने लिखा, ‘बंगाल की जरूरत को पूरा करने के बजाय, सरकार ने बंगाल की ऑक्सीजन उत्पादकता में अन्य राज्यों को ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ा दी है। बंगाल में रोजाना 308 मैट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है, जबकि आवश्यकता 550 मैट्रिक टन की है।”

इसी को लेकर अब ममता बनर्जी को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन की तरफ से पत्र लिखकर जवाब दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने अपने पत्र के जरिए साफ तौर पर  ममता सरकार को यह बता दिया है कि केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना से निपटने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों में हर समय हर संभव मदद दी जाएगी।


डॉ हर्षवर्धन ने इस मामले को लेकर लिखा कि आमेर सोनार बांग्ला! डायग्नोस्टिक्स, चिकित्सीय, दवाइयाँ, ऑक्सीजन, या स्वास्थ्य की किसी भी तरह की सेवा में शामिल चीज की जरूरत जितनी ज्यादा होगी, राज्य को वह मुहैया कराई जाएगी। हर्षवर्धन ने लिखा ममता बनर्जी जी जो भी #WestBengal की जरूरत है उसे पूरा किया जाएगा। नरेंद्र मोदी सरकार इसे प्रभावी रूप से # COVID19 महामारी से लड़ने में मदद करने के लिए संकल्पबद्ध है। 

Exit mobile version