News Room Post

DIPCOVAN: कोरोनाकाल में DRDO के नाम एक और सफलता, बनाई नई एंटीबॉडी टेस्टिंग किट, मिली मंजूरी

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच देश को एक अच्छी खबर मिली है। बता दें कि DRDO ने कोरोना की जल्द जांच के लिए एक एंटीबॉडी टेस्ट के लिए एक नई किट तैयार की है। इससे जांच में लगने वाले समय में कटौती होगी। गौरतलब है कि इस किट का नाम DIPCOVAN है। ये किट SARS-CoV-2 वायरस के स्पाइक के साथ-साथ न्यूक्लियोकैप्सिड (S&N) प्रोटीन का भी 97% की उच्च संवेदनशीलता और 99% की विशिष्टता के साथ पता लगा सकता है। इस जांच किट को दिल्ली स्थित वैनगार्ड डायग्नोस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से बनाया गया है। इस किट की खास बात ये है कि, यह किट पूरी तरह स्वदेशी है और इसका निर्माण भारत के ही वैज्ञानिकों ने किया है। इसके बाद दिल्ली के विभिन्न COVID अस्पतालों में 1000 से अधिक रोगियों के नमूनों पर व्यापक जांच के बाद इसकी क्षमता सत्यापित की गई।

इस किट को लॉन्च करने को लेकर जानकारी सामने आई है कि वेंगार्ड डायग्नोस्टिक्स प्रा. लिमिटेड इसे जून 2021 के पहले सप्ताह के दौरान करेगा। पहले DIPCOVAN के लगभग 100 किट को वेंगार्ड डायग्नोस्टिक्स प्रा. लिमिटेड लॉन्च करेगा जिससे लगभग 10,000 परीक्षण किए जा सकेंगे। इसकी कीमत 75 रुपये प्रति टेस्ट होने की उम्मीद है।

बता दें कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने इससे पहले बुधवार को कोवीसेल्फ (CoviSelf) नाम के होम टेस्टिंग किट को भी मंजूरी दी है, जो एक रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) किट है। लोग घर बैठे खुद ही इस किट की मदद से अपना कोरोना टेस्ट कर सकेंगे।

Exit mobile version