News Room Post

अब पलक झपकते ही होगा दुश्मनों का खात्मा, DRDO ने किया आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण   

drdo

नई दिल्ली। अब बस इतना समझ लीजिए कि अगर किसी भी दुश्मन देश ने भारत को आंखें दिखाने की जुर्रत की तो उसकी खैर नहीं है। कई मौकों पर अपने दुश्मन देशों को माकूल जवाब देने वाले भारत की हमेशा से यही कोशिश रहती है कि वो अपनी सैन्य मारक क्षमता को इतना मजबूत कर ले कि अगर कोई भी दुश्मन देश उसके खिलाफ एक नहीं, बल्कि हजार मर्तबा सोचे। अब इसी कड़ी में भारतीय रक्षा एवं अनुसंधान परिषद ने आकाश मिलाइस का सफल परीक्षण किया है। यह मिसाइल आने वाले दिनों में  भारत की सैन्य क्षमता को बढ़ाने की दिशा में बेहद कारगर होने जा रहा है।

भारतीय रक्षा एवं अनुसंधान परिषद ने ओडिशा के चांदीपुर के अपतटीय क्षेत्र में आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। इस मिसाइल का परीक्षण शाम 4:30 बजे किया गया था। वहीं, डीआरडीओ ने इसके सफल परीक्षण पर बताया कि आकाश मिसाइल का आज सफल परीक्षण किया जा चुका है। मिसाइल ने सुधार के बाद अपने पहले उड़ान परीक्षण में दुश्मन के विमान के तौर पर मानवरहित एरियल टार्गेट को इंटरसेप्ट किया और फिर उसे नष्ट किया।” आइए, अब आगे जानते हैं कि आखिर आकाश मिसाइल के सफल परीक्षण रक्षा विशेषज्ञों का  क्या कुछ कहन है।

रक्षा विशेषज्ञों का क्या कहना है

वहीं, इस आकाश मिसाइल के सफल परीक्षण पर रक्षा विशेषज्ञों ने कहा कि MKis को फिर से रिडिजाइन करने आकाश मिसाइल को तैयार किया गया है। यह आकाश मिसाइल का भारतीय सेना के द्वारा अब तक पांच मर्तबा परीक्षण किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि उंचाई वाले क्षेत्रों व विषम जयवायु परिस्थितियों में यह मिसाइल दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने का माकूल जवाब देने का माद्दा अपने अंदर रखते हैं।

माना जा रहा है कि आकाश प्राइम सख्त ऑनबोर्ड इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के साथ काम किया जाएगा, ताकि यह 35 से 40 डिग्री में भी किया जा सकें। आकाश मिसाइल हर परिस्थितियों से निपटने का हुनर जानता है। इसकी यही खूबियां इसे दूसरे मिसाइलों से अलग रखती है। यह ठंडी परिस्थितियों में दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने का माद्दा अपने अंदर रखती है।

Exit mobile version