News Room Post

DRDO का शिलान्यास कार्यक्रम: रक्षा मंत्री ने जताई उत्तर प्रदेश को रक्षा का हब बनाने की प्रतिबद्धता, पाकिस्तान को भी दिया कड़ा पैगाम

rajnath singh

नई दिल्ली। जिस तरह से पाकिस्तान और चीन भारत के लिए रक्षा मोर्चे पर चुनौतियों का अंबार लगाए हुए हैं, उसे देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है अन्यथा कमोबेश कोताही भी बड़ी खामियों की वजह बन सकती है, लिहाजा इस दिशा में अनवरत कदम उठाते हुए केंद्र सरकार सुरक्षा मोर्चे पर भारत की स्थिति को मजबूत करने की दिशा में कदम उठाती रहती है। अब इसी बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पहले डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग की घोषणा की गई। इसके उपरांत डिफेंस एक्सपो का कार्यक्रम भी संपन्न किया गया है, जिसमें भारत की सुरक्षा-व्यवस्था को दुरूस्त करने की दिशा में बनाई गई रूपरेखा को जींवत करने के प्रयास को जमीन पर उतारने की बात कही गई। विगत दिनों में इसी दिशा में अपने प्रयास को त्रीव करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झांसी में भारत डायनामिक्स यूनीट का शिलान्यास किया था। वहीं, आज यहां ब्रह्मोस के लिए रक्षामंत्री द्वारा शिलान्यास हो रहा है।

इस कार्यक्रम में शिरकत हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इशारों में इशारों में पाकिस्तान और चीन को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि हम किसी छेड़ते नहीं हैं, लेकिन अगर हमें कोई छेड़ता है, तो फिर हम किसी को छोड़ते भी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से पहले कानपुर को केंद्र बिंदू के रूप में देखा जाता था, लेकिन अब इस फेहरिस्त में लखनऊ भी शामिल हो गया है। हम चाहते हैं कि भारत रक्षा क्षेत्र में अकल्पनीय भूमिका में नजर आए, ताकि कोई भी दुश्मन देश भारत के खिलाफ अपने नापाक इरादों को अंजाम तक पहुंचाने से पहले एक नहीं, बल्कि हजार बार सोचे हैं। इस दिशा में केंद्र सरकार अपनी कोशिशों को परवान चढ़ा रही है।

रक्षा मंत्री ने कहा कि अब आप लोग मुस्कुराइए, क्योंकि अब राजधानी लखनऊ में ब्रह्मोस का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि डिफेंस एक्सपो के जरिए लखनऊ वासियों को रक्षा में अपना अप्रतिम योगदान देने का मौका मिलेगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश को रक्षा का हब बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। हम बहुत जल्द ही अपनी इस कोशिश में सफल होंगे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, हमने पिछले साढ़े 4 साल में MSME को बढ़ावा दिया,पहले ये मृतप्राय हो चुका था। कोरोना में लोगो के रोजगार में MSME ने बेहतरीन कार्य किया। रक्षा में संबोधनकाल में कहा कि  भारत शांतिप्रिय देश है,हम ब्रह्मोस आक्रमण करने के लिए नही बना रहे ,हम इसलिए चाहते है कि दुनिया का कोई देश अगर हमपर आंख दिखाने की कोशिश करेगा तो हम जवाब देने में सक्षम होंगे। हमारा पड़ोसी देश जिसे हमने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक नही दो बार स्ट्राइक करके ये संदेश दे दिया कि अगर जरूरत पड़ी तो हम इस पार ही नही उस पार भी जाकर मार कर आ सकते हैं। मुख्यमंत्री जी ने ऐसा काम किया कि जिसमे उत्तरप्रदेश लगातार आगे बढ़ा,केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री जी के सपनो को साकार कर रहे हैं।

Exit mobile version