News Room Post

West Bengal: शुभेंदु अधिकारी के काफिले की गाड़ी में ट्रक की टक्कर से चढ़ा बंगाल का सियासी पारा, ममता पर निशाना साध बीजेपी बोली…

mamata and suvendu

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बीजेपी के नेता और राज्य विधानसभा में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी के काफिले की गाड़ी को टक्कर मारने वाले ट्रक का ड्राइवर अब तक गिरफ्तार नहीं हो सका है। वहीं, बीजेपी ने इस मामले में साजिश की आशंका जताई है। बता दें कि शुभेंदु अधिकारी के काफिले में शामिल एक गाड़ी को शुक्रवार को ट्रक ने टक्कर मार दी थी। घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया था। शुभेंदु तमलुक से कांथी जा रहे थे। जब बीच रास्ते में मारिशदा में ये घटना हुई। बीजेपी के पश्चिम बंगाल अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने संतोष जताया कि शुभेंदु को इस हादसे में कोई चोट नहीं लगी। सुकांत ने हादसे के बाद फरार ट्रक ड्राइवर को न पकड़े जाने पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं।

मारिशदा में ट्रक की टक्कर से शुभेंदु की सुरक्षा मे लगे सीआरपीएफ जवानों की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। शुभेंदु ने बाद में वाहन की तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट किया था। उन्होंने बताया था कि हादसे के बाद वो और काफिले में शामिल सभी लोग सुरक्षित हैं। कल ही भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा थी। ऐसे में अपने और साथ के लोगों के बच जाने को शुभेंदु ने भगवान की कृपा बताई थी।

बता दें कि शुभेंदु पहले राज्य में सत्तारूढ़ ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में ही थे। पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने ममता से नाता तोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था। उन्होंने नंदीग्राम विधानसभा सीट से ममता बनर्जी को हरा दिया था। जिसकी वजह से ममता और शुभेंदु के बीच तनातनी और बढ़ गई थी। बीते दिनों बिना जानकारी दिए पश्चिम बंगाल पुलिस ने शुभेंदु के दफ्तर पर छापा भी मारा था। जिसके बाद कलकत्ता हाईकोर्ट में मामला गया था और वहां से ममता सरकार को फटकार भी लगी थी।

Exit mobile version