नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने सरेआम 15-16 साल की लड़की पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायल अवस्था में लड़की को आंबेडकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। चिकित्सकों ने लड़की की हालत गंभीर बताई है। हालांकि, उपचार जारी है। उधर, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नशे में धुत है। वो कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। ऐसे में पुलिस उसके होश में आने का इंतजार कर रही है। वो जैसे ही होश में आएगा तो उससे इस पूरे मामले के बारे में पूछताछ की जाएगी। बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की आरोपी ओंकार के घर और दुकान पर काम करती थी। लेकिन, कुछ माह बाद उसने काम छोड़ दिया था। जिसके बाद वो अपना बाकाय पैसा मांगने आरोपी ओंकार के घर पहुंची, तो वो नाराज हो गया और उसने नाबालिग लड़की को सरेराह हथियार से हमला कर दिया । हालांकि, इस पूरे मामले में दूसरा पहलू भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ओंकार नाबालिग लड़की को पसंद करता था और उससे शादी भी करना चाहता था। इतना ही नहीं, इससे पहले आरोपी ओंकार लड़की की मां से उसका हाथ मांगने भी गया था, लेकिन उसकी मां ने मना कर दिया था।
कहा था कि मेरी बेटी अभी बहुत छोटी है। मैं उसकी शादी तुमसे नहीं करूवाउंगी। जिससे आरोपी नाराज हो गया। ऐसे में आरोपी ने लड़की को मारने का प्लान बना लिया। बता दें कि इस पूरे प्रकरण से जुड़ा वीडियो भी प्रकाश में आया है, जिमसें आरोपी सरेआम लड़की के बाल पकड़कर उस पर वार करता हुआ नजर आ रहा है। फिलहाल, पुलिस ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला शुरू कर दिया है। उधर, पुलिस अधीक्षक ने भी बयान जारी कर कहा कि रायपुर में लड़की पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी में नशे में धुत है। ऐसे में उसके होश में आने का इंतजार किया जा रहा है, ताकि उससे पूछताछ की जा सकें।
ये वीडियो छत्तीसगढ़ की बताई जा रही है। महिला को बुरी तरह घायल कर बाल पकड़कर सड़क पर खींच रहा है ये राक्षस। इतने लोग ये सब होता देख रहे हैं लेकिन कोई आगे बढ़कर मदद नहीं कर रहा। कहाँ है प्रशासन ?? pic.twitter.com/L5AfGaGXgQ
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) February 19, 2023
उधर, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कहा कि ये वीडियो छत्तीसगढ़ की बताई जा रही है। महिला को बुरी तरह घायल कर बाल पकड़कर सड़क पर खींच रहा है ये राक्षस। इतने लोग ये सब होता देख रहे हैं लेकिन कोई आगे बढ़कर मदद नहीं कर रहा। कहाँ है प्रशासन?? बहरहाल, ये तो रहा दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष का ट्वीट, लेकिन अब पुलिस प्रशासन इस पूरे मामले में आगामी दिनों में क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।