News Room Post

Indigo Flight: नशे में चूर यात्री ने विमान में की अजीबोगरीब हरकत, विमान के इमरजेंसी डोर फ्लैप को की खोलने की कोशिश

indigo

नई दिल्ली। आए दिन विमानों में यात्रियों के नशे मे धुत होकर आपत्तिजनक हरकत करने की खबरें आती हैं। पहले नशे में दूसरे यात्री पर पेशाब करने, विमान में सभी यात्रियों के सामने कपड़े उतारने जैसे मामले सामने आ चुके हैं। अब एक यात्री ने ऐसी हरकत करने की कोशिश की है जिसकी वजह से सभी यात्रियों की जान खतरे में पड़ सकती थी। खबर है कि एक यात्री ने नशे की हालत में विमान के आपातकालीन दरवाजे के फ्लैप को खोलने की कोशिश की लेकिन एन वक्त पर विमान के कर्मचारियों ने मोर्चा संभालते हुए युवक को धर-दबोचा।

यात्री को किया गया सीआईएसएफ के हवाले

ये मामला दिल्ली-बेंगलुरु इंडिगो फ्लाइट का है, जहां यात्री ने नशे की हालत में सभी की जान जोखिम में डालने की कोशिश की। इंडिगो एयरलाइंस द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक  फ्लाइट 6E 308 में यात्री ने  इमरजेंसी दरवाजे के फ्लैप को खोलने की कोशिश की। हालांकि कर्मचारियों ने मौके पर यात्री को पकड़ लिया और बेंगलुरु में सीआईएसएफ के हवाले कर दिया। यात्री की उम्र 40 साल की बताई जा रही है।

इससे पहले  एयर इंडिया की फ्लाइट में ही यात्री ने किया था पेशाब

इससे पहले भी इस तरह के कई मामले आमने आ चुके हैं। एयर इंडिया की फ्लाइट में ही एक यात्री द्वारा सहयात्री महिला पर पेशाब कर दिया गया था। कंपनी ने यात्री समेत पायलट पर भी कार्रवाई की थी। कंपनी ने कार्रवाई करते हुए फ्लाइट के पायलट को सस्पेंड कर दिया है। इस पायलट को 3 महीने के लिए सस्पेंड किया गया है। इसके अलावा यात्री को कुछ सालों के लिए बैन कर  दिया। दूसरा मामला विस्तारा की फ्लाइट में देखने को मिला,जहां  एक विदेशी महिला ने जमकर हंगामा किया। बताया गया कि महिला शराब के नशे में धुत थी। महिला ने पैसेंजर के साथ-साथ केबिन क्रू सदस्यों के साथ भी बदसलूकी की।

Exit mobile version