नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला गया। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने तीन नाबालिग समेत पांच लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है। पकड़े गए लोगों में से दो आरोपियों की पहचान मनवार हुसैन और मो. अफरोज के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और परिवार के बयान के आधार पर कुछ और आरोपियों की तलाश की जा रही है। बता दें कि मृतक का नाम राहुल राजपूत है जो दिल्ली के मूलचंद कॉलोनी इलाके में अपने परिवार के साथ रहता था। राहुल की मौत के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इसके साथ ही वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
प्रेम संबंधों की वजह से हुई वारदात
इस हत्या को लेकर दिल्ली पुलिस का कहना है यह वारदात प्रेम संबंधों की वजह से हुई है, हालांकि परिवार ने अफेयर की बात से इंकार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इलाके में पुलिस की तैनाती की गई है। साथ ही लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की है।
सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रहा था राहुल
राहुल के परिवार में पिता संजय, मां रेणुका और छोटी बहन है। पुलिस के मुताबिक पिता संजय ने बताया कि वह रोहिणी सेक्टर-18 में टैक्सी स्टैंड चलाया करता है। सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रहा राहुल बच्चों को अंग्रेजी की ट्यूशन भी दिया करता था। बुधवार की रात, राहुल के चाचा के लड़के गोलू को अंजान नंबर से फोन आया।
इस फोन कॉल में राहुल को बताया गया कि उसे कुछ बच्चे को ट्यूशन पढ़ाना है। इसलिए वह बाहर आ जाए। राहुल बिना किसी को बताए घर से बाहर निकला और गली के बाहर तक चला गया। बाद में चार से पांच आरोपी उसे बराबर की गली नंदा रोड पर ले गए। उसे ले जाते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। आरोपियों ने वहां राहुल की लात घूसों से बुरी तरह से पिटाई की। उसके कपड़े भी फाड़ दिए।
दिल्ली के आदर्श नगर में राहुल की ह्त्या से पहले का वीडिओ : लड़का राहुल पिंक शर्ट में लड़की के साथ जाते हुए नजर आ रहा है, इसके बाद दिल्ली शहर के बीचोंबीच मध्ययुगीन बर्बरता हुई, मुस्लिम लड़की से प्यार करने पर राहुल को पीट-पीट के मार डाला गया, तीन नाबालिग भी हत्या में शामिल हैं https://t.co/1ZnXtDnOuT pic.twitter.com/YantiU6KlV
— Vikas Bhadauria (ABP News) (@vikasbha) October 10, 2020
राहुल अधमरी हालत में घर पहुंचा
सीसीटीवी कैमरों में देखा जा सकता है कि, राहुल अधमरी हालत में घर आता दिखाई दे रहा है। राहुल ने अपनी मां को बताया कि कुछ अंजान लोगों से उसका झगड़ा हो गया था। जिसके बाद मां ने राहुल को हल्दी का दूध पीने के लिए दिया। राहुल की हालत बिगड़ती देख गोलू के साथ राहुल को कार में बैठाकर बाबू जगजीवन राम अस्पताल भेजा गया लेकिन वहां उसे डॉक्टरों ने उपचार के बीच मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि पुलिस ने गोलू का मोबाइल फोन अपने कब्जे में लेकर अंजान नंबर से आई फोन कॉल को ट्रेस किया। जिसके बाद जहांगीरपुरी इलाके के रहने वाले मनवार हुसैन और मो. अफरोज और उसके तीन नाबालिग साथियों को इलाके से पकड़ा है
पिता संजय का कहना है कि…
वहीं राहुल के पिता संजय का कहना है कि, जिस लड़की की बात सामने आ रही है, उसके बारे में वह कुछ नहीं जानते। राहुल ने कभी भी इस बारे में कोई बात नहीं की थी। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कुछ है तो पुलिस संबंधित लड़की से पूछताछ करे।
#Delhi : युवक की पीट-पीट कर हत्या, पुलिस को प्रेम संबंधों में वारदात का शक
I @DelhiPolice @DCPNewDelhi @CPDelhi @CMODelhi l pic.twitter.com/4r8LkxTdbx— Newsroom Post (@NewsroomPostCom) October 10, 2020
पुलिस ने कहा..
वैसे राहुल के पिता भले ही किसी लड़की के बारे में जानने से इनकार कर रहे हों लेकिन पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह वारदात प्रेम संबंधों की वजह से ही हुई है। आरोपी, लड़की के पहचान वाले हैं। जिनसे पूछताछ कर बाकी फरार साथियों के बारे में भी पता करने की कोशिश की जा रही है।