News Room Post

UP Elections: बलिया के दुबहड़ थानाध्यक्ष ने BJP प्रत्याशी दयाशंकर सिंह को दी केंद्रीय मंत्री बनने की अग्रिम शुभकामनाएं, वीडियो वायरल

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) के लिए कुल 7 चरणों में मतदान होना है। इनमें से 6 चरण की वोटिंग संपन्‍न हो चुकी है। अब सिर्फ एक चरण के लिए मतदान होना बाकी है। छठे फेज की वोटिंग 3 मार्च 2022  को खत्‍म हो चुकी है। इस फेज में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, स्‍वामी प्रसाद मौर्य, चंद्रशेखर जैसे नेता का भाग्‍य भी EVM में बंद हो गया। अब मतदान के आखिरी चरण से पहले एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। दरअसल, बलिया जिले के दुबहड़ थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने BJP प्रत्याशी दयाशंकर सिंह को अग्रिम शभकामनाएं दी हैं। इतना ही नहीं, दारोगा साहब ने दयाशंकर सिंह को केंद्रीय मंत्री बनने की बधाई दे डाली।

दरोगा साहब यहीं नहीं रुके, चुनावी नतीजों से पहले ही उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को स्कॉर्ट तक की सुविधा दे डाली। बता दें की, BJP प्रत्याशी दयाशंकर सिंह बलिया में चुनाव प्रचार के लिए निकले थे। तभी दरोगा आए और कार के भीतर बैठे प्रत्याशी को बधाई देने लगे। प्रत्याशी ने भी खिलखिलाकर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह की शुभकामनाओं को स्वीकार कर लिया। दरोगा का यूं बधाई देते वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बात दें कि, बलिया से प्रत्याशी दयाशंकर सिंह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और यूपी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह के पति हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स निष्पक्ष चुनाव को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं।


बीते दिन दयाशंकर के काफिले पर हुआ था हमला

छठे चरण की वोटिंग के दिन भाजपा प्रत्याशी दयाशंकर सिंह के काफिले में पर बलिया में हमला हुआ था। हमले में उनकी दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई थी। सड़क पर कार के सामने वाहन लगाकर हमला करने का आरोप लगाया गया है। दयाशंकर सिंह ने हमले के लिए माफिया और मऊ सदर से विधायक मुख्तार अंसारी के लोगों पर आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

Exit mobile version