News Room Post

Rajasthan: डॉक्टर की बड़ी लापरवाही, सीने में था दर्द, कर दी घुटने की सर्जरी, गुहार लगाती रही महिला

surgery

नई दिल्ली। शुक्र मानिए कि आप राजस्थान में पैदा नहीं हुए हैं। नहीं तो आपकी आंख में दिक्कत होने पर नाक का इलाज कर दिया जाता और आंख में दिक्कत होने पर नाक का इलाज कर दिया जाता। जी हां… बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं आप… अभी पिछले कुछ दिनों से गहलोत के राज वाले सूबे के अस्पतालों का आलम ही कुछ ऐसा है। कई मर्तबा शिकायत करने के नाम पर महज जांच के नाम पर कमेटी ही गठित की गई है जिसकी तफ्तीश में भी कुछ सच्चाई सामने नहीं आई है। सूबे की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। स्थिति की भयावहता का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि लोग अस्पताल में जाने से खौफ खा रहे हैं। इस बीच एक ऐसा ही माजरा प्रकाश में आया है, जो सच में आपको हैरान करके रख देगा। चलिए, विस्तार से जानते हैं पूरा मसला।

इस पूरे माजरे को समझने से पहले आपको समझना होगा चिरंजीवी योजना के बारे में तभी इस पूरे मामले की वस्तुस्थिति से अवगत हो सकेंगे। अब आप पूछेंगे कि आखिर चिरंजीवी योजना क्या है? दरअसल इस योजना के तहत राज्य के किसी भी अस्पताल को सर्जरी करने पर बीमा योजना के तहत कुछ रकम उपलब्ध कराई जाती है। बस…फिर क्या…इसी योजना का बेजा इस्तेमाल करते हुए अपनी काली कमाई को गाढ़ी करने के लिए अस्पताल वाले किसी भी मरीज का ये जाने बिना की उसे सर्जरी की जरूरत है भी की नहीं, उनकी सर्जरी कर दे रहे हैं, इसी कड़ी में जब एक अजमेर के मूसदा की 70 वर्षीय भंवर देवी सीने में दर्ज की शिकायत को लेकर अस्पताल पहुंची, तो उसके घुटने की सर्जरी कर दी गई। महिला रोती रही। डॉक्टरों के आगे गिड़गिड़ाती रही। इल्तिजा करती रही, लेकिन मानव से दानव का रूप अख्तियार कर चुके ये डॉक्टर महिला की गुहार को अनसुना करते हुए उसकी एक नहीं सुनी और उसकी घुटने की सर्जरी कर दी।

डॉक्टर ने ऐसी हरकत महज भंवर देवी के साथ ही नहीं की, बल्कि पथरी की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे उनके पति का भी जबरन सर्जरी कर दिया गया है। डॉक्टरों की ऐसी हरकत से सूबे की जनता परेशान हो चुकी है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से ऐसे मामलों की रफ्तार तेज हो गई है। अस्पताल प्रशसान सरकारी योजना में धन वसूली के मकसद से ऐसा कर रहे हैं। राज्य सरकार की तरफ अस्पताल के इस रवैये को लेकर जांच कमेटी भी गठित की जा चुकी है। लेकिन अभी कोई खास तथ्य बाहर निकलकर सामने नहीं आया है। अब ऐसे में देखना होगा कि आगे चलकर जांच के परिणामस्वरूप इस मामले में क्या सच्चाई निकलकर सामने आता है।

Exit mobile version