News Room Post

Hevay Rain: असम में भारी बाढ़ के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त, 24,681 लोग प्रभावित

aasam

नई दिल्ली। असम में भारी बारिश के चलते वहां की स्तिथि लगातार गंभीर होती जा रही है। इसके साथ ही असम के कई इलाकों में बारिस के चलते बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं। इसके कारण ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं। जिसके चलते प्रशासन ने असम और मेघालय में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। खासकर दीमा हसाओ में भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। बता दें कि असम में असानी चक्रवात के चलते लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण कई इलाकों में जलभराव जैसी हालात पैदा हो गए हैं। इस आपदा आने के बाद सेना के जवानों ने बचाव का कार्य शुरु कर दिया है। भारतीय सेना के जवानों ने बीते रात कछार जिले के बालिचरा और बरखोला में जो बाढ़ प्रभावित इलाके हैं, उन पर बचाव अभियान चलाया है।

बारिश से 6 जिले, 94 गांव और 24,681 लोग प्रभावित

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा है कि लगातार होने वाली बारिश के कारण दीमा हसाओ जिले के 12 गावों में भूस्खलन हुआ है। इसके साथ ही उस इलाके के करीब 80 घर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इस भूस्खलन के चलते हाफलोंग इलाके की एक महिला सहित तीन लोगों की मौत भी हो गई है और मूसलाधार बारिश के कारण इसी इलाके की सड़क का एक हिस्सा बह गया है। असम राज्य आपदा प्रबंधन ने ये भी बताया कि इस बारिश से अभी तक 6 जिलों- धेमाजी, कछार, होजई, कार्बी, कामरुप और आंगलोंग पश्चिम के 94 गावों के कुल 24,681 लोग प्रभावित हुए हैं।

इस बारिश से पहले भारतीय मौसम विभाग ने 15 तारीख तक असम के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई थी। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में दक्षिण-पश्चिम हवाओं का एक बड़ा असर निचले क्षोभमंडल देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही अरुणाचल, तेलंगाना, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में आने वाले पांच दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Exit mobile version