News Room Post

Police And PAC Deployed Everywhere Outside Sambhal’s Jama Masjid : जुमे के चलते संभल की जामा मस्जिद के बाहर चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी तैनात

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के संभल की जामा मस्जिद के बाहर सुरक्षा का घेरा तैयार किया गया है। जुमे के मद्देनजर जगह-जगह पुलिसकर्मियों और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है। संभल की जामा मस्जिद में कोर्ट द्वारा सर्वे के आदेश के बाद आज पहला जुमा है। बड़ी संख्या में मुस्लिम नमाज के लिए इकट्ठा होंगे ऐसे मे किसी भी प्रकार की अनहोनी की आशंका के मद्देनजर चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा लगाया गया है। दरअसल संभल की जामा मस्जिद को लेकर हिंदुओं ने दावा किया है कि यह श्री हरिहर मंदिर था।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>VIDEO | Uttar Pradesh: Security beefed up outside Sambhal&#39;s Shahi Masjid Mosque ahead of Friday prayers.<br><br>(Full video available on PTI Videos – <a href=”https://t.co/n147TvrpG7″>https://t.co/n147TvrpG7</a>) <a href=”https://t.co/cagrbOp7Er”>pic.twitter.com/cagrbOp7Er</a></p>&mdash; Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1859860332635881818?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 22, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

हिंदू पक्ष के याचिकाकर्ता हरिशंकर जैन ने अपनी याचिका में बाबरनामा के हवाले से दावा किया है कि अंग्रेजी अनुवाद के अनुसार विष्णु भगवान के मंदिर को बाबर के दरबारी ने मस्जिद में परिवर्तित किया था। इतिहासकार डॉक्टर ओमजी उपाध्याय ने वकील के इस दावे का समर्थन किया। जिसके बाद सिविल कोर्ट ने मस्जिद का एक सर्वेक्षण कराने का आदेश दिया था। अधिवक्ता हरि शंकर जैन और पुत्र अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन अयोध्या की बाबरी मस्जिद, वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद समेत कई मामलों में याचिका दायर कर केस लड़ चुके हैं।

संभल सिविल कोर्ट के आदेश के बाद 19 नवंबर को संभल की स्थानीय पुलिस और मस्जिद की प्रबंध समिति के सदस्यों की मौजूदगी में एक सर्वेक्षण कराया गया। इसके बाद से ही पुलिस मुस्तैद है। वहीं मुस्लिम पक्ष ने हिंदू पक्ष के इस दावे को पूरी तरह से उसी तरह निराधार करार दिया जैसे उसने अयोध्या और काशी के मामलों में किया था। फिलहाल केस कोर्ट में लंबित है। वहीं, इस मामले में संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि फिलहाल जनपद में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है। अभी हालात सामान्य हैं लेकिन अगर कहीं कोई भी अराजकतत्व माहौल को बिगाड़ने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version