News Room Post

Video: जंग का अखाड़ा बना यूक्रेन का चैनल स्टूडियो? पुतिन की बुराई करने से किया इंकार तो एंकर ने नेता को मार दिया मुक्का, उसके बाद…

नई दिल्ली। अगर आप वैश्विक गतिविधियों को जानने के लिए उत्तेजित रहने वाले लोगों की फेहरिस्त में शुमार हैं, तब तो शयाद ही ऐसा ही होगा कि आप वर्तमान में रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे तनाव से परिचित न हो। वर्तमान में इन दोनों ही देशों के बीच विवाद अपने चरम पर है। अमेरिका सहित अन्य देश तनाव को कम करने की कोशिश में जुटे हुए हैं , लेकिन अफसोस अभी तक इन कोशिशों के सकारात्मक नतीजे सामने नहीं आ रहे हैं। भारत का रूख साफ है कि उसे इस विवाद में रूस के पक्ष में ही अपना झंडा बलुंद करना है। वजह साफ है कि रूस और हिंदुस्तान एक दूसरे के प्रगाढ़ मित्र हैं। ऐसे में भारत का रूस का साथ देना स्वाभाविक है। तमाम कोशिशों के बाद भी रूस और यूक्रेन के बीच तनाव का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस तनाव के झलक यूक्रेन के टीवी चैनलों पर भी देखने को मिल रहा है। जिसका एक ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पत्रकार और राजनेता आपस में एक–दूसरे से रूस और यूक्रेन के मसले को लेकर बहस करते हुए नजर आ रहे हैं।

कथित तौर पर पत्रकार राजनेता को रूस के संदर्भ में आलोचना करने के लिए बाध्य करता है, लेकिन जब राजनेता पुतिन और रूस की आलोचना करने से मना कर देता है, तो पत्रकार भड़क जाता है, पहले बहस का यह रूख तल्ख भरी शाब्दिक सीमा तक ही सीमित रहती है, लेकिन फिर देखते ही देखते यह  इस कदर हिंसक हो जाती है कि दोनों एक-दूसरे को मारने पर आतुर हो जाते हैं। वजह सिर्फ इतनी होती है कि जहां पत्रकार राजनेता को पुतिन की बुराई करने के लिए बाध्य करता, तो वहीं राजनेता ऐसा करने से साफ इनकार कर देता है, जिसके परिणामस्वरूप बात भिडंत तक पहुंच जाती है।  फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन अब आप यह जानने के लिए बेताब हो रहे होंगे कि आखिर इसके बाद दोनों के बीच क्या हुआ है, तो आपको बताते चलें कि टीवी स्टूडियो में मौजूद अन्य लोगों ने पत्रकार और राजनेता के बीच हुई भिडंत को शांत कराने में सफल रहते हैं। लेकिन क्या आपके जेहन में इतना सब कुछ पढ़ने के बाद यह सवाल उभरकर सामने नहीं आया कि आखिर ऐसा कौन सा सवाल था जिससे भड़क गए राजनेता और भिडंत तक पहुंच गई। माना जा रहा है कि पहले पत्रकार राजनेता के खिलाफ हिसंक हुआ था। पत्रकार ने ही पहले राजनेता पर हाथ उठाया था, जिसके बाद दोनों के बीच बात भिडंत तक पहुंच गई थी।

दरअसल, पत्रकार ने उक्त राजनेता से सवाल किया था कि वर्तमान में रूस और यूक्रेन के बीच जिस तरह की स्थिति देखने को मिल रही है, उसे देखने के बाद क्या आप राष्ट्रपति पुतिन को अपराधी और हत्यारा नहीं कहना चाहेंगे? बस, पत्रकार का यही सवाल उक्त राजनेता को गवारा नहीं लगा और बात मारपीट तक पहुंच गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो से यह साफ जाहिर हो रहा है कि दोनों के एक दूसरे को मरने मारने पर आतुर हो चुके हैं। बहरहाल, रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुआ विवाद का सिलसिला अब आगे चलकर क्या रूख अख्तियार करता है। यह तो फिलहाल आने वाला वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन भारत न तो इस संदर्भ में अपना रूख काफी पहले ही स्पष्ट कर दिया है और यूक्रेन में रह रहे अपने नागरिकों भारत वापस बुलाने की सारी कवायदें शुरू कर दी है। अभी कुछ दिनों पहले नागरिक उड्डयन मंत्रालय और विदेश मंत्रालय ने वहां फंसे भारतीय को बुलाने के लिए अपनी सभी तैयारियों को परवान चढ़ाया था।

Exit mobile version