News Room Post

Weather Update: ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी, जानिए आपके राज्य में मौसम करवट लेगा या नहीं?

Weather Update: मौसम विभाग ने पहले बताया था कि फरवरी के अंत या मार्च के पहले हफ्ते में काफी गर्मी होने लगेगी। इस अनुमान पर ताजा पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है। इस खबर को पढ़कर आप ये भी जान सकेंगे कि इस साल गर्मी के बारे में मौसम विभाग ने क्या बताया है।

नई दिल्ली। एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ऊंचाई वाली जगहों पर काफी बर्फबारी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने पहले ही बताया था कि इस पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी होगी। साथ ही इन राज्यों में कई जगह बारिश की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई थी। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार तक इस पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है। वहीं, सिक्किम में भी बर्फबारी और बारिश होने की बात मौसम विभाग ने कही है। जबकि, असम और मेघालय समेत पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम बंगाल में कुछ जगह, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी यूपी में भी बारिश की संभावना है। वहीं, देश में कई जगह लू यानी गर्म हवा के थपेड़ों का सामना भी लोगों को करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में मंगलवार तक लू चल सकती है। वहीं, बुधवार तक गुजरात में कई जगह तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दक्षिण भारत में तमिलनाडु, पुदुचेरी, केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप में भी मंगलवार तक काफी बारिश हो सकती है। पश्चिम बंगाल और बिहार में भी कई जगह बारिश के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत के राज्यों में तेज हवा भी चलने की बात मौसम विभाग ने कही है।

मौसम विभाग ने पहले बताया था कि फरवरी के अंत या मार्च के पहले हफ्ते में काफी गर्मी होने लगेगी। इस अनुमान पर ताजा पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है। पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी और बारिश के कारण मैदानी इलाकों में भी ठंड की वापसी की संभावना है। हालांकि, माना जा रहा है कि 14 मार्च को होली के त्योहार के साथ ही ठंड की पूरी तरह विदाई हो जाएगी। इस बार मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि मई और जून के महीने में तेज गर्मी का सामना करना होगा।

Exit mobile version