News Room Post

Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों से लेकर मैदान तक कई जगह मौसम बदला, जानिए आपके यहां कैसा रहने वाला है हाल

नई दिल्ली। जैसा कि मौसम विभाग ने अनुमान जताया था, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल रही है। हिमाचल में तेज हवा के कारण कई जगह पेड़ गिरने की भी खबर है। उत्तराखंड में भी बारिश हुई है। ये सब एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रहा है। ये पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के ऊपर सक्रिय है और इसका असर भारत के पश्चिमी इलाकों में देखने को मिल रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और यूपी में कई जगह गरज-चमक के साथ बारिश हुई और ओले भी गिरे। बिहार में भी कुछ जगह ओले गिरने की खबर है। मौसम विभाग के मुताबिक गंगा के तट वाले पश्चिम बंगाल के इलाकों, झारखंड और ओडिशा में गरज और चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इन राज्यों में कई जगह आंधी जैसे हालात भी देखने को मिल सकते हैं। मौसम विभाग का ये भी अनुमान है कि सिक्किम, मेघालय, नगालैंड, मिजोरम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में आज से 5 अप्रैल तक बारिश और बिजली गिर सकती है। अरुणाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी होने की संभावना है।

इस साल फरवरी के बाद तक मैदानी इलाकों में ठंड बनी रही। इसकी वजह ये थी कि एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ आते रहे। इन पश्चिमी विक्षोभों की वजह से पहाड़ी इलाकों में खूब बर्फबारी हुई। बर्फबारी का दौर अब भी जारी है। जबकि, अप्रैल का महीना आ चुका है। पश्चिमी विक्षोभ अगर अब नहीं आते, तो आने वाले दिनों में तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग पहले ही कह चुका है कि इस साल भारत के मैदानी इलाकों में जबरदस्त गर्मी पड़ेगी। दक्षिण के कई राज्यों में तो तापमान पहले ही ज्यादा हो चुका है। इन राज्यों में लोगों को उमस का भी सामना करना पड़ रहा है।

Exit mobile version