News Room Post

Punjab: कैप्टन का बड़ा खुलासा: रात के समय महिला को फोन कर परेशान करते थे चन्नी, ऐसे हुआ भाडांफोड़, मांगनी पड़ी थी CM को माफी

नई दिल्ली। पंजाब की सियासत में अपने नाम कांग्रेस के खिलाफ बगावत की इबारत लिखने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज बीजेपी से आधिकारिक गठबंधन के बाद पहली मर्तबा मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने कई ऐसे मसलों का जिक्र किया जिसे लेकर आने वाले दिनों में कांग्रेस की सियासत में उबाल  देखने को मिलेगा। अमरिंदर सिंह ने कहा कि, मेरे कार्यकाल में भी अवैध रेत खनन का मामला सामने आया था। मैं सतलुज के ऊपर से अपने प्लेन से जा रहा था, नीचे रेत खनन चल रहा था।

मैंने जांच करवाई थी। रेत का मसला मुझसे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूछा था। उन्होंने मुझसे पूछा था कि आप इसे रोकने के लिए क्या करने वाले हैं। तब मैंने उनसे पूछा था कि अगर मैं इस पर कार्रवाई करूंगा, तो ऊपर  से नीचे तक के सभी लोग कार्रवाई की जद में आएंगे। कैप्टन ने कहा कि, मुझे इस बात का ताउम्र अफसोस रहेगा कि मैंने अपने कार्यकाल के दौरान रेत माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं की। अगर की होती तो आज प्रदेश में ऐसी स्थिति पैदा ही नहीं हुई होती।

चन्नी पर लोग थे मीटू के आरोप

इस दौरान कैप्टन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, रोपड़ की महिला एसडीएम ने चरणजीत सिंह चन्नी पर मीटू के आरोप लगाए थे। उन पर आरोप था कि वे महिला को रात के समय फोन करके परेशान करते हैं। जैसे ही यह पूरा मामला मेरे संज्ञान में आया तो मैंने फौरन कार्रवाई करना मुनासिब समझा। कैप्टन ने आगे कहा कि इस पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद मैंने उन्हें फौरन बुलावा भेजा था, लेकिन उन्होंने आना मुनासिब न समझा था। हालांकि, बाद मैं उन्होंने अपने अपने इस कृत्य पर माफी मांगी थी। बता दें कि कैप्टन के इस आरोप के  बाद से पंजाब के सियासी गलियारों का बवाल मच गया है। अब ऐसे में यह पूरा मामला आगे चलकर क्या रुख अख्तियार करता है। यह तो फिलहाल आने वाला  वक्त ही बताएगा।

Exit mobile version