News Room Post

Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान पर कब्जा करने वाले तालिबान को मान्यता देगा भारत? विदेशमंत्री जयशकंर ने दिया बड़ा बयान

PM Narendra Modi and Jai Shankar

नई दिल्ली। एक तरफ जहां अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है। हर तरफ वहां अफरा-तफरी का माहौल है। लोग अपनी जान बचाने के लिए घर छोड़कर भाग रहे है। वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान में आतंकी संगठन तालिबान के हाथ सत्ता आने के बाद पूरे विश्व में इसकी चर्चा हो रही है। इस बीच भारत और अफगानिस्तान के रिश्ते को लेकर खबरें भी सामने आ रही है। क्या भारत और अफगानिस्तान पर कब्जा करने वाले तालिबान को मान्यता देगा? क्योंकि भारत अपने पड़ोसी मुल्क ही हमेशा मदद करता आया है। भारत हमेशा ही अफगानिस्तान की मदद के लिए आगे आया है। इस बीच न्यूयॉर्क में यूएनएससी में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (EAM S Jaishankar) का बड़ा बयान सामने आया है।

दरअसल जब एस जयशंकर से पूछा गया कि क्या हाल के दिनों में भारत का तालिबान के साथ कोई संवाद था? जिस पर विदेश मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि इस वक्त काबुल की जो हालात है वो सभी जानते है। तालिबान और उसके प्रतिनिधि काबुल आए हैं तो फिलहाल हमें उस तरीके से सोचने की जरूरत है।उन्होंने कहा, हमारे लिए ,अफगानिस्तान में भारतीय निवेश दर्शाता है कि अफगान लोगों के साथ हमारे ऐतिहासिक संबंध क्या थे। अफगान लोगों के साथ यह संबंध स्‍पष्‍ट रूप से जारी है। यह आने वाले दिनों में अफगानिस्तान के प्रति हमारे दृष्टिकोण का मार्गदर्शन करेगा। बता दें कि दुनिया के कई देशों समेत भारत ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद के दम पर सत्ता में काबिज होने वालों की किसी तरह की मान्यता नहीं दी जाएंगी।

जयशंकर ने आगे कहा, ”इस समय हम बहुत सावधानी से अफ़ग़ानिस्तान के घटनाक्रम का अनुसरण कर रहे हैं। हमारा ध्यान अफ़ग़ानिस्तान में सुरक्षा सुनिश्चित करने और भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी पर है।”

Exit mobile version