News Room Post

Uttarakhand: उत्तरकाशी में भूकंप से हिली धरती, रिक्टर पैमाने पर 4.1 रही तीव्रता

earthquack

नई दिल्ली। शनिवार सुबह-सुबह उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, शनिवार सुबह उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आए इन भूकंप के झटकों की तीव्रता 4.1 रही। ये भूकंप उत्तरकाशी से 39 किमी पूर्व में टिहरी गढ़वाल के क्षेत्र में आया। बताया जा रहा है भूकंप के झटके सुबह पांच बजकर तीन मिनट पर महसूस किए गए। इसका (भूकंप) केंद्र अक्षांश 30.72 और देशांतर 78.85 था और गहराई 28 किमी थी।

हालांकि इस भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं दी गई है।  वहीं, मोडिफाइड मर्कली के मुताबिक, भूकंप इतना तेज था कि सभी लोग डर से घरों के बाहर आ गए। राज्य के उत्तरकाशी में आए भूकंप के बाद नेशनल सेंटर फार सीस्मोलाजी (NCS) ने ट्वीट भी किया है।

NCS अपने ट्वीट में जानकारी देते हुए कहा, ‘उत्तरकाशी से 39 किमी पूर्व में टिहरी गढ़वाल क्षेत्र में भूकंप आया। सुबह-सुबह 5:03 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र लाटीट्यूड 30.72 और लोंगिट्यूड 78.85 था। वहीं इसकी गहराई 28 किमी की मापी गई।’

Exit mobile version