News Room Post

पूर्वोत्तर भारत से आई बुरी खबर, भूकंप के तेज झटकों से दहला असम, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.4

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस प्रकोप से जूझ ही रहा है लेकिन इस बीच भूंकप के झटकों ने भारत को एक और झटका दिया है। बता दें कि कोरोना संकट से जूझ रहे देश को बुधवार को भूकंप के झटकों ने झकझोर दिया। बता दें कि बुधवार को असम कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। सुबह करीब 8 बजे आए इन झटकों के बाद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है। वह सुरक्षित स्थानों पर जाने के घरों से बाहर निकल आए। पूर्वोत्तर के अलावा उत्तर बंगाल के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के ये तेज झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह तेजपुर के निकट रिक्टर पैमाने पर 6.4 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र असम के तेजपुर से 43 किलोमीटर पश्चिम में था। भूकंप भारतीय समयानुसार 7:51 AM बजे सतह से 17 किलोमीटर की गहराई में आया।

असम में आए इन भूकंप के झटकों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने गुवाहटी में हुए कुछ नुकसानों की तस्वीरों को ट्वीट किया है। हालांकि उन्होंने भूकंप की तीव्रता 6.7 बताई है। बता दें कि भूकंप के झटके इतने तेज थे कि पड़ोस के अरुणाचल प्रदेश से लेकर पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से और बिहार तक महसूस किया गया।

वहीं राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार असम के तेजपुर के करीब भूकंप का पहला झटका सुबह 7 बजकर 51 मिनट पर महसूस किया गया। तेजपुर से 43 किलोमीटर पश्चिम में जमीन से 17 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र रहा। इसके कुछ मिनट के बाद ही दो और झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता 4.3 और 4.4 रही। भूकंप को लेकर लोग सोशल मीडिया पर अपने अनुभव भी साझा कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि, झटका 30 सेकेंड तक आया। फिलहाल अभी तक जान-माल के किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।

earthquake

गौरतलब है कि के ईंटानगर से लेकर बंगाल के कूचबिहार तक बुधवार को आए भूकंप के झटके महसूस किए गए। साथ ही बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके, सुबह करीब 7:55 पर महसूस किए गए झटके। मुंगेर, कटिहार, किशनगंज, भागलपुर, पूर्णिया, खगड़िया समेत कई इलाकों में लोगों ने महसूस किए भूकंप के झटके।

Exit mobile version