News Room Post

Earthqake: देश के 3 राज्यों में आया भूकंप, बीकानेर में 5.3 रही तीव्रता

earthquake

नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिनमें राजस्थान, मेघालय और लद्दाख शामिल हैं। इन तीनों राज्यों में आए भूकं से लोग चिंता में हैं। इसमें राजस्थान के बीकानेर (Earthquake in Rajasthan Bikaner) में 5.3 तीव्रता का भूकंप भी शामिल है।

इसके अलावा मेघालय (Earthquake in Meghalaya) में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी है कि राजस्थान के बीकानेर में सुबह 5 बजकर 24 मिनट पर भूकंप आया। जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.3 मापी गई थी।

इसके अलावा लेह-लद्दाख इलाके में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह लगभग 4.57 बजे यहां भूकंप आया। इस दौरान भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 रही।

इससे पहले राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया था कि मेघालय के वेस्ट गारो हिल्स इलाके में सुबह 2.10 मिनट पर भूकंप आया था। इन झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई थी।

इससे पहले 18 जुलाई को गुजरात के कच्छ में भूकंप आया था। उस समय रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.9 मापी गई थी। इससे पहले इसी महीने हिमाचल प्रदेश, असम, बंगाल और दिल्ली में भी भूकंप के झटके लगे थे।

Exit mobile version