News Room Post

जम्मू-कश्मीर में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.9 मापी गई

श्रीनगर। एक तरफ देश कोरोना जैसी घातक महामारी से जूझ रहा है। वहीं प्राकृतिक आपदा भी थमने का नाम नहीं ले रही। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि देश चारो तरफ से आपदाओं ने घेर लिया है। कोरोनावायरस के अलावा कई राज्य बाढ़ से ग्रस्त हैं। इसके अलावा कई राज्यों में भूकंप के झटके आये दिन महसूस किये जाते है। हाल ही में जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किये गए।

जम्मू-कश्मीर में आज कटरा से 88 किलोमीटर पूर्व में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप सुबह 4.55 बजे आया था। जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 3.9 मापी गई ।

इसके अलावा गुरुवार को देश में एक के बाद एक तीन राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के बाद गुजरात और असम में भूकंप आया।

Exit mobile version