News Room Post

Delhi Earthquake : राजधानी दिल्ली में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, घरों से बाहर निकलकर पार्कों में पहुंचे लोग

Earthquake

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में भूकंप के तेज झटके अभी-अभी महसूस किए गए हैं। हालांकि अभी तक यह किस तीव्रता के भूकंप के झटके हैं इसके बारे में कोई जानकारी निकलकर सामने आई नहीं है। बता दें है कि जैसे ही तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए वैसे ही दिल्ली में मौजूद लोग अपने घरों से निकलकर बाहर पार्क में पहुंच गए। अभी हम तीव्रता पता लगने तक इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पूरे उत्तर भारत में इस भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं और पाकिस्तान में भी लाहौर, पेशावर, इस्लामाबाद जैसे शहरों में इसके तेज झटके महसूस किए गए हैं। इसके अलावा बांग्लादेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए जाने की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं अब तक सूत्रों के हवाले से जो खबर या सामने आई हैं उसके हिसाब से आपको बता दे कि 5.5 तीव्रता का भूकंप भारत में महसूस किया गया है।

वहीं अगर इस भूकंप के एपिसेंटर की बात की जाए तो भारत के अलावा पाकिस्तान और अफगानिस्तान, तजाकिस्तान और चीन में भी झटके महसूस हुए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान बताया जा रहा है. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.7 है।

 

Exit mobile version