News Room Post

Earthquake: भारत-नेपाल सीमा पर भूकंप के झटकों से खौफ में लोग, दिल्ली-NCR तक हलचल

Earthquake

नई दिल्ली। जिस तरह से भूकंप के झटके लगातार महसूस किए जा रहे हैं, उससे हर कोई डरा हुआ है। लोगों को इसी बात की आशंका है कि कहीं किसी दिन यह भकूंप किसी विकराल घटना को न्योता ना दे दें। वहीं, आज भारत-नेपाल सीमा पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 6.1 रही। भूकंप का केंद्र बिंदु काठमांडू बताया जा रहा है। हालांकि, राहत की बात यह रही कि भूकंप की जद में आकर किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं है और ना ही किसी के नुकसान होने की कोई खबर है।

लोगों ने बताया कि जैसे ही हमने भूकंप के झटके महसूस किए, तो एहतियात बरतते हुए घरों से बाहर खुले स्थान की ओर से भागे, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति पैदा ना हो। वहीं, भारत-नेपाल सीमा पर भूकंप के झटके महसूस किए जाने की वजह से दिल्ली-एनसीआर में भी इसका असर देखने को मिला। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए, जिसके बाद से यकीनन लोगों में खौफ का माहौल है और इसके साथ ही इसी बात को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है कि आए दिन आ रहे ये भूकंप के झटके किसी भयावह घटना का पैगाम तो नहीं दे रहे हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले गत 3 अक्टूबर को भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके थे। इससे पहले भी दिल्ली में कई मौकों पर भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं और उधर भू-वैज्ञानिक इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि हमारे पास भूकंप से पैदा होने वाली विनाशाकारी परिघटनाओं से निपटने के लिए अब तक कोई मास्टर प्लान नहीं है।
उधर, दिल्ली एनसीआर में भूकंप की तीव्रता 3.1 की रही, लेकिन यहां भी राहत की बात यही रही किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है, लेकिन लोगों के बीच खौफ का माहौल जरूर बना हुआ है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में सरकार की ओर से इस दिशा में क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version