News Room Post

West Bengal: दीदी की बढ़ी मुश्किलें, EC ने थमाया एक और नोटिस, CRPF के जवानों के लेकर दिया था बयान

Mamata Banerjee

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में विधानसभा चुनाव के मतदान होने हैं। अभी तक 3 चरणों के मतदान हो चुके हैं। चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को वोटिंग होनी है। आपको बता दें कि जैसे-जैसे चुनावी दौर आगे बढ़ रहा है, वैसे- वैसे भाजपा और तृणमूल कांग्रेस में रस्साकशी का दौर भी तेज होता जा रहा है। वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जहां भाजपा पर हमला बोलने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहीं, वहीं उनका एक बयान अब उनके गले की फांस बन चुका है। दरअसल हाल ही में ममता बनर्जी ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीआरपीएफ पर पक्षपातपूर्ण रवैये को लेकर आरोप लगाया था। वहीं अब चुनाव आयोग ने मामले में संज्ञान लेते हुए टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को एक और नोटिस थमाया है। बता दें कि इससे पहले आयोग ने ममता बनर्जी को ‘मुस्लिमों के एकजुट हो जाने’ वाले बयान पर नोटिस भेजा था। चुनाव आयोग की ओर से भेजे गए दूसरे नोटिस में ममता के उन बयानों का जिक्र किया गया है, जिसमें वह केंद्रीय सुरक्षा बलों के रोल पर सवाल उठा रही हैं।

दरअसल ममता बनर्जी ने पहले मतदाताओं और अपने समर्थकों से कहा था कि वो सीआरपीएफ टीम का घेराव करें। क्योंकि उन्हें शक है कि सीआरपीएफ टीम उनके समर्थकों को मत देने से रोक रही है इसके साथ ही एक महिला के साथ बदसलूकी के केस भी उठाया। बता दें कि ममता बनर्जी ने यह आरोप, कूच बिहार जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए लगाया है।

ममता बनर्जी ने कहा है कि, “मेरा आपसे अनुरोध है कि उन CRPF के जवानों पर नजर रखें जो राज्य में अभी ड्यूटी पर हैं। उन्हें महिलाओं को परेशान करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। ऐसे मामले भी हैं जिनमें केंद्रीय बल के कर्मचारियों द्वारा लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की गई है।

 

Exit mobile version