News Room Post

Karnataka Elections 2023: कर्नाटक में ‘बजरंगबली’ की गूंज, PM मोदी ने लगाए नारे, कल पूरे प्रदेश में BJP करेगी हनुमान चालीसा का पाठ

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ बाकी रह गए है। राज्य की 224 विधानसभा सीटों पर 10 मई को मतदान होने है। वहीं 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे। वहीं राज्य में जीत का झंडा लहराने के लिए सभी पार्टियां पूरा दमखम लगाने में जुट गए है। कर्नाटक के चुनावी रण में अब चुनावी प्रसार तेज हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे है और एक-दूसरे पर हमले भी तेज कर दिए है। वहीं कांग्रेस के मैनिफेस्टो के खिलाफ सियासत तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कर्नाटक के मुदबिद्री में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। इतना ही नहीं कर्नाटक में बजरंग दल के बैन के वादे पर पीएम मोदी ने कांग्रेस को बजरंगबली का नारा लगाकर चिढ़ाया। पीएम मोदी ने अपनी भाषण की शुरुआत बजरंग बली के नारे के साथ की।

वहीं पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए गांधी परिवार को निशाने पर लिया। पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस कर्नाटक को दिल्ली में शाही परिवार बैठा हुआ है उस शाही परिवार का नंबर वन एटीएम बनाना चाहती है और हर योजना में 85 प्रतिशत कमीशन खाने वाली कांग्रेस कर्नाटक को दशकों पीछे ले जाकर गड्ढे में डाल देगी। इसीलिए कर्नाटक के लोगों के कांग्रेस से बहुत सावधान रहना है।

पीएम मोदी ने अपनी रैली में बजरंगबली, भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगवाए। पीएम मोदी ने जनसभा को खत्म करने के बाद लोगों से बजरंगबली के नारे लगवाए। बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस के मैनिफेस्टो में बजरंग दल को बैन लगाने के वादे पर भाजपा निशाना साध रही है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी गुरुवार को कर्नाटक के हर गांव हर मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करवाएगी।

भाजपा कांग्रेस के बजरंग दल पर बैन लगाने के वादे का विरोध कर रही है। हालांकि कांग्रेस की तरफ से पलटवार किया जा रहा है कि बजरंगदल को बैन जिस तरीके से भाजपा की तरफ से भगवान बजरंग बली से जोड़ा जा रहा है ये भगवान का अपमान है। वहीं कर्नाटक में कांग्रेस के बजरंगदल पर बैन के वादे पर घमासान छिड़ा हुआ है।

Exit mobile version