News Room Post

Nawab Malik Arrested: महाराष्ट्र की सियासत में आया भूचाल, उद्धव सरकार में मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला

NCP Leader Nawab Mailik

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की सियासत में एक बड़ा भूचाल आया है। दरअसल प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (NCP leader and Maharashtra Minister Nawab Malik) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले ईडी आज सुबह उनके घर पहुंची और उन्हें अपने साथ दफ्तर ले आई थी। वहीं कई घंटों की पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, नवाब मलिक की गिरफ्तारी में अब अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का एंगल भी सामने आ रहा है। माना जा रहा है कि अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ उनका कनेक्शन था, जिसे ध्यान में रखते हुए ईडी ने उन पर शिकंजा कसा है। उधर, एनसीपी नेता ने अपनी गिरफ्तारी के बाद बेहद ही बेबाकी से अपनी दिलेरी बयां करते हुए कहा कि मैं लड़ूंगा और डरूंगा नहीं।

ईडी के अधिकारियों की एक टीम मलिक से पूछताछ की, जिन्होंने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व मुंबई प्रमुख समीर वानखेड़े के खिलाफ कई खुलासे किए हैं। आर्यन ड्रग्स मामले की जांच कर रहे समीर वानखेड़े पर एनसीपी नेता नवाब मलिक ने एक के बाद कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। वहीं, हालांकि यह तुरंत स्पष्ट नहीं है कि किस विशिष्ट मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था जिसके बाद मलिक (Nawab Malik) को गिरफ्तार किया गया है।

पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के 1 नवंबर, 2021 को एजेंसी में जाने के बाद मलिक ईडी के दायरे में आने वाले दूसरे एनसीपी मंत्री हैं, जिन्हें अगली सुबह गिरफ्तार किया गया है। पिछले हफ्ते राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने भगोड़े माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम कास्कर और उसके रिश्तेदारों से जुड़ी कुछ संपत्तियों पर मुंबई में छापेमारी की थी। पांच दिन पहले ईडी ने डॉन के छोटे भाई इकबाल इब्राहिम कास्कर को उसके खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था।

Exit mobile version