News Room Post

Bike Boat Scam: सपा नेता दिनेश सिंह गुर्जर के खिलाफ ED का चला चाबुक, परिसर से मिले आपत्तिजनक कागजात

Dinesh Singh

नई दिल्ली। यूपी के बहुचर्चित बाइक बोट स्कैम मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा एक्शन लिया है। ईडी ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव दिनेश सिंह गुर्जर पर चाबुक चलाते हुए नोएडा स्थित परिसर में तलाशी ली। इस दौरान ईडी टीम को परिसर से बाइक बोट स्कैम केस में सपा नेता के खिलाफ आपत्तिजनक कागजात मिले है। जिन्हें ईडी टीम ने जब्त कर लिया है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को सपा नेता दिनेश सिंह गुर्जर पर शिकंजा कसते हुए धर दबोचा था। गुरुवार को ईडी ने मामले में उनके घर पर छापेमार कार्रवाई की थी। इस दौरान कई आपत्तिजनक चीजें मिली थी। इन्हीं अहम सबूतों के आधार पर ईडी ने दिनेश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया था।

ध्यान रहे कि ईडी ने गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड (जीआईपीएल), संजय भाटी और अन्य व्यक्तियों द्वारा किए गए बाइक बोट धोखाधड़ी के निवेशकों द्वारा की गई शिकायतों के आधार पर दर्ज यूपी पुलिस की एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की। ईडी की जांच में पता चला कि 2017 में आरोपी संजय भाटी और अन्य ने Bike Boat के नाम से आकर्षक निवेश योजना शुरू की थी। योजना के अनुसार, एक ग्राहक 1,3,5 या 7 बाइक में निवेश कर सकता है, जिसका रखरखाव और संचालन कंपनी द्वारा किया जाएगा और निवेशकों को मासिक किराया, ईएमआई और बोनस का भुगतान किया जाएगा। वहीं, ईडी की जांच में आगे पता चला कि एकत्र किए गए धन को पोंजी योजना की तरह घुमाया गया और अंततः कंपनी और अन्य व्यक्तियों के नाम पर संपत्ति बनाने में उपयोग किया गया।

इसके अलावा ईडी की जांच से पता चला कि दिनेश सिंह गुर्जर ने अपने नेटवर्क का इस्तेमाल बाइक बोट घोटाले के माध्यम से उत्पन्न अपराध की आय के लाभार्थियों का पता लगाने के लिए किया और ईडी अधिकारियों के साथ अपने संबंधों का उल्लंघन करके अपने पीड़ितों पर पैसे निकालने के लिए दबाव डाला या प्रलोभन दिया, जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अपराध की आय का एक हिस्सा था। तलाशी कार्रवाई के बाद, ईडी ने दिनेश सिंह गुर्जर को 21 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया और अदालत ने उनकी ईडी हिरासत को 5 दिनों के लिए यानी 26 जुलाई तक मंजूर कर लिया।

Exit mobile version