News Room Post

Sukesh Chandrasekhar: ईडी ने सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ दाखिल की पूरक चार्जशीट, लगे ये गंभीर आरोप

Sukesh Chandrasekhar: साल 2021 में सुकेश को 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिसमें अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस भी शामिल हैं। बीते दिनों अभिनेत्री ने विदेश जाने की अनुमति मांगी थी। आरोप है कि उसने ये पैसा उसने बिजनेसमैन शिवेंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह से उनके पति को जेल से छुड़ाने के एवज में मांगे थे।

नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में घिरे सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ ईडी ने दूसरी पूरक चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें उसके खिलाफ उगाही का आरोप भी लगा है। सुकेश पर आरोप है कि उसने रैनबैक्सी के पूर्व मालिक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह से लगभग 200 करोड़ रुपए की उगाही की थी। सुकेश चंद्रशेखर पर यह भी आरोप है कि उसने जेल में बंद अदिति सिंह से उनके पति को जेल से छुड़ाने के लिए भी उगाही की थी।

ध्यान रहे कि साल 2021 में सुकेश को 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिसमें अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस भी शामिल हैं। बीते दिनों अभिनेत्री ने विदेश जाने की अनुमति मांगी थी। आरोप है कि उसने ये पैसा उसने बिजनेसमैन शिवेंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह से उनके पति को जेल से छुड़ाने के एवज में मांगे थे। इसके साथ ही सुकेश पर आरोप है कि वो जेल में रहकर ही उगाही कर रहा है। पैसों के जरिए सुकेश जेल में रहकर ऐशो आराम की जिंदगी जी रहा है।

बीते दिनों सुकेश से इस मामले में पूछताछ भी हुई थी। पूछताछ में उसने कई बड़े खुलासे किए थे। यही नहीं, बीते दिनों जेल में लगे सीसीटीवी फुटैज की जांच में उसके और अधिकारियों के बीच नेक्सस को लेकर कई बड़े खुलासे हुए थे। बहरहाल, ईडी उक्त प्रकरण की जांच कर रही है। अब यह जांच आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version