News Room Post

Delhi Liquor Scam: शराब घोटाले मामले में ED का एक्शन, कोर्ट में दायर की दूसरी चार्जशीट

enforcement directorate

नई दिल्ली। राजधानी में कथित शराब घोटाले को लेकर बीते साल जमकर बवाल देखने को मिला था। कथित शराब घोटाले को लेकर भाजपा (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच वार-पलटवार भी देखने को मिला था। शराब घोटाला दिल्ली की केजरीवाल सरकार के लिए गले की फांस बनाया। भाजपा ने शराब घोटाले को लेकर कई स्टिंग वीडियो भी जारी किए थे। इसी बीच अब दिल्ली के शराब घोटाले को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने शराब घोटाले में दूसरी चार्जशीट दायर की है। ईडी ने ये चार्जशीट राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में दाखिल की है। बता दें कि दूसरी चार्जशीट में ईडी ने 12 आरोपी बनाए हैं।

इसके अलावा नई चार्जशीट में भी दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम शामिल है। इस चार्जशीट में 12 अभियुक्तों समेत विजय नायर, शरथ रेड्डी, विनय बाबू, अभिषेक बोइनपल्‍ली, अमित अरोड़ा को आरोपी बनाया गया है। साथ ही इस चार्जशीट में 7 कंपनियों के नाम भी मौजूद है। ये 5 आरोपी पहले ही सलाखों के पीछे हैं। ईडी ने ये भी बताया है कि मामले की तफ्तीश आगे भी जारी है। इस मामले को लेकर एक बार फिर से सवाल ये उठ रहा है कि क्या मनीष सिसोदिया को बचाया जा रहा है।

हालांकि कथित शराब घोटाले को लेकर जब-जब उनके खिलाफ जांच हुई है, तब-तब उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिले है। बरहराल बड़ी बात ये है कि नई चार्जशीट में भी मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है। आपको बता दें कि इससे पहले भी कथित शराब घोटाले को लेकर ईडी ने बड़ा कदम उठाते हुए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। पहली चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम शामिल नहीं था।

Exit mobile version