News Room Post

ED Interrogated Elvish Yadav For 5 Hours : मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव से ईडी ने 5 घंटे तक की पूछताछ

ED Interrogated Elvish Yadav For 5 Hours : ईडी के लखनऊ दफ्तर निकालते हुए एल्विश यादव मीडिया के सवालों से बचते हुए दिखाई दिए। उन्होंने पूछताछ के संबंध में न तो खुद कोई बात कही और न ही पत्रकारों के किसी भी सवाल का कोई जवाब दिया। रेव पार्टी में नशे के लिए सांप का जहर सप्लाई करने के मामले में ईडी ने एल्विश यादव को सवाल-जवाब के लिए बुलाया था। ईडी एल्विश यादव के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है।

elvish yadav

नई दिल्ली। मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन के विजेता एल्विश यादव से आज ईडी ने पांच घंटे तक पूछताछ की। ईडी के लखनऊ दफ्तर निकालते हुए एल्विश यादव मीडिया के सवालों से बचते हुए दिखाई दिए। उन्होंने पूछताछ के संबंध में न तो खुद कोई बात कही और न ही पत्रकारों के किसी भी सवाल का कोई जवाब दिया। रेव पार्टी में नशे के लिए सांप का जहर सप्लाई करने के मामले में ईडी ने एल्विश यादव को सवाल-जवाब के लिए बुलाया था। ईडी एल्विश यादव के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है।

पुलिस को यह शिकायत मिली थी कि एल्विश यादव की नोएडा, गुड़गांव और एनसीआर में होने वाली रेव पार्टियों में नशे के लिए सांप के जहर का इस्तेमाल किया जाता है। इसके पहले एल्विश को उनके कई म्यूजिक वीडियोज़ में भी जहरीले सांपों के साथ देखा गया था। इस बात से एल्विश पर सांपों का जहर सप्लाई करने के आरोप को बल मिल गया। एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने सांप का जहर सप्लाई करने के आरोप में 17 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि 5 दिन बाद ही एल्विश यादव को जमानत मिल गई थी और वो जेल से बाहर आ गए थे।

नोएडा पुलिस को जांच में पता चला था कि सांप का जहर सप्लाई करने में काफी मोटी रकम का भी लेन-देन हुआ था। सांप का जहर सप्लाई करने के मामले में ईडी ने मई 2024 में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। आपको बता दें कि एल्विश यादव ने बहुत ही कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी। यूट्यूब पर उसके जबर्दस्त फॉलोवर्स हैं। एल्विश के म्यूजिक वीडियो भी खासे पसंद किए जा रहे थे। एल्विश यादव के गानों का जादू खास तौर से युवाओं के सिर चढ़ कर बोल रहा था। आज भी उसकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।

Exit mobile version