News Room Post

Pooja Singhal Arrested: CM सोरेन की करीबी IAS पूजा सिंघल के खिलाफ चला ED का हथौड़ा, हुई गिरफ्तार, कैश का जखीरा हुआ था बरामद

pooja singhal

नई दिल्ली। अपने आवास स्थल से नोटों की गंगोत्री बहाने वाली खनन विभाग की सचिव आईएएस अधिकारी व खनन सचिव पूजा सिंघल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। पिछले दो दिनों से पूजा से पूछताछ का सिलसिला जारी था। पूजा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की करीबी भी मानी जाती है। बता दें कि ईडी उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच कर रही है। उनके आवास से करीब 19 करोड़ रूपए बरामद हुए थे। इस मामले में ईडी ने उनके पति और ससूर से भी पूछताछ की थी। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, उन्होंने ईडी के किसी भी सवाल का सीधा-सीधा जवाब देने से गुरेज ही किया था, जिसे लेकरे उन्हें निशाने पर भी लिया गया था। ध्यान रहे कि ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार करने का कदम उठाया है। बता दें कि उनके आवास से नोटों का जखीरा देख ईडी कर्मियों के भी होश फाख्ता हो गए थे। उनकी हैरानी का आलम यह था कि उनके पैरों तले जमीन खिसक गई थी।

नोटो को गिनने के लिए मशीनें तक मंगवानी पड़ी थी। बीते दिनों झारखंड से लेकर केंद्रीय राजनीति में यह मसला काफी सुर्खियों में रहा था। उधर, हेमंत सोरेन ने पूजा के खिलाफ हुई कार्रवाई को प्रतिशोधात्मक कार्रवाई करार दिया था। पूजा के खिलाफ कार्रवाई होने के उपरांत झारखंड के नौकरशाहों में खौफ का आलम है। ईडी लगातार आईएएस अधिकारी से यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर इन आय का स्रोत क्या है। लेकिन वे कुछ भी बताने की स्थिति में नजर नहीं आ रही हैं। फिलहाल  ईडी पूजा सिंघल को गिऱफ्तार कर चुकी है, लेकिन अब यह पूरा माजरा आगे चलकर क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। दरअसल, ईडी कुछ अहम सवाल पूजा से जानने की कोशिश में जुटी है कि आखिर आपने अपने सीए को पैसे क्यों ट्रांसफर किए? दूसरा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को खनन पट्टा दिलवाने के मामलों में आपकी क्या भूमिका रही? मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूजा के जरिए उनके सीए को करीब 20 करोड़ रूपए मिले थे।  जिसकी वजह ईडी जानने का प्रयास कर रही है। ध्यान रहे कि इससे पहले उनके सीए के घर से 17 करोड़ रूपए  बरामद किए जा चुके थे। ईडी उनके सीए को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। माना जा रहा है कि इसमें आगामी दिनों में कई चेहरे प्रकाश में आने वाले हैं।

ध्यान रहे कि बीते दिनों पूजा सिंघल के खिलाफ धनशोधन मामले के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसे ध्यान में रखते हुए अब उनके खिलाफ ईडी द्वारा की जाने वाली कार्रवाई का सिलसिला जारी है। आज यानी की बुधवार को ईडी ने पूजा के पति को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया था। फिलहाल जांच एजेंसी पूजा सिंघल की सभी संपत्तियों की जांच कर रही और उन्हें किन स्रोतों से प्राप्त किया गया है, इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। बता दें कि बीते दिनों  ईडी ने पूजा के अलावा उनके करीबियों के यहां भी  छापेमारी की थी। पूजा के सीए से भी ईडी पूछताछ कर चुकी है और उनके पति के चार कारों को भी बरामद कर चुकी है। बता दें कि पूजा की गिरफ्तारी के बाद अब प्रदेश की राजनीति का पारा गरमाने की संभावना जताई जा रही है। अब ऐसी स्थिति में यह पूरा माजरा आगे चलकर क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए, न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version