News Room Post

ED Raid On OSF OF George Soros: विवादों में घिरे रहने वाले अरबपति जॉर्ज सोरोस के ओएसएफ पर ईडी का छापा, विदेशी मुद्रा संबंधी फेमा कानून के उल्लंघन का आरोप

ED Raid On OSF OF George Soros: जॉर्ज सोरोस ने साल 1999 में ओएसएफ का गठन किया था। सोरोस हंगरी के मूल निवासी और यहूदी हैं। जॉर्ज सोरोस पर भारत के हितों के खिलाफ भी काम करने का आरोप है। पिछले साल हिंडनबर्ग और अडानी मामले में भी जॉर्ज सोरोस का नाम आया था। जॉर्ज सोरोस पर कई देशों की सरकारों को अस्थिर करने का आरोप लगता रहा है। बैंक ऑफ इंग्लैंड को भी वित्तीय चोट पहुंचाने का आरोप जॉर्ज सोरोस पर लग चुका है।

george soros 1

बेंगलुरु। अमेरिका के अरबपति और विवादों में घिरे रहने वाले जॉर्ज सोरोस के ओपन सोसाइटी फाउंडेशन (ओएसएफ) पर प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने मंगलवार को छापा मारा। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में जॉर्ज सोरोस के ओएसएफ के दफ्तर पर ईडी ने छापे की कार्रवाई की। ओएसएफ पर विदेशी मुद्रा संबंधी फेमा कानून के उल्लंघन का आरोप है। जानकारी के मुताबिक ओएसएफ के दफ्तर के अलावा ईडी ने कई अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों के दफ्तरों पर भी छापे मारे हैं। जॉर्ज सोरोस के संगठन ओएसएफ या ईडी ने खबर लिखे जाने तक छापों के बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस के ओएसएफ पर आरोप है कि कई संगठनों को फंड देने में उसने फेमा के नियमों का उल्लंघन किया है। जॉर्ज सोरोस ने साल 1999 में ओएसएफ का गठन किया था। सोरोस हंगरी के मूल निवासी और यहूदी हैं। जॉर्ज सोरोस पर भारत के हितों के खिलाफ भी काम करने का आरोप है। पिछले साल हिंडनबर्ग और अडानी मामले में भी जॉर्ज सोरोस का नाम आया था। जॉर्ज सोरोस पर कई देशों की सरकारों को अस्थिर करने का आरोप लगता रहा है। बैंक ऑफ इंग्लैंड को भी वित्तीय चोट पहुंचाने का आरोप जॉर्ज सोरोस पर लग चुका है। केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी ने ये आरोप भी लगाया था कि कांग्रेस की मदद से जॉर्ज सोरोस भारत में भी सत्ता पलटने का खेल चला रहे हैं। बीजेपी के तमाम नेता आरोप लगाते रहे हैं कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी, जॉर्ज सोरोस के बताए रास्ते पर चल रहे हैं।

जॉर्ज सोरोस ने भारत में राष्ट्रवाद के बढ़ने के बारे में बयान दिया था। उन्होंने राष्ट्रवाद बढ़ने को भारत के लिए सबसे बड़ा झटका बताया था। जॉर्ज सोरोस पर बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के खिलाफ आंदोलन कराने का आरोप भी लगा है। जॉर्ज सोरोस का एक वीडियो पहले वायरल हुआ था। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी को हटाने की बात जॉर्ज सोरोस कहते सुनाई दिए थे। जॉर्ज सोरोन ने अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ भी बयान दिया था। दुनिया के अमीर लोगों में जॉर्ज सोरोस को गिना जाता है। उनके पास 7.2 अरब डॉलर की संपत्ति है।

Exit mobile version