News Room Post

Maharashtra: मुश्किल में घिरे देशमुख, वसूली केस में ईडी ने दूसरी बार मारा घर पर छापा

Anil Deshmukh HM Maharashtra

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता अनिल देशमुख (former Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) अनिल देशमुख के खिलाफ लगातार शिकंजा कस रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को देशमुख के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल ईडी ने देशमुख पर लगाए 100 करोड़ की वसूली के मामले में दूसरी बार छापा मारा है। ईडी की टीमें अनिल देशमुख के शिवाजीनगर स्थित घर पर छापा मारा है। इससे पहले ईडी उनके घर पर 25 मई को छापेमारी की थी।

सूत्रों के मुताबिक, ईडी की कार्रवाई सुबह 6 बजे शुरू हुई और अभी भी यह प्रक्रिया चल रही है। बता दें कि ईडी ने देशमुख के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज किया है।

बता दें कि परमबीर सिंह (Parambir Singh) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) को चिट्ठी लिखी थी। इस चिट्ठी में परमबीर सिंह ने एंटीलिया केस (Antilia case) में फंसे मुंबई पुलिस के बर्खास्त एपीआई सचिन वाजे (Sachin Waze) और अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) को लेकर सनसनीखेज दावा किया था।

इस चिट्ठी में उन्होंने अनिल देशमुख पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि उन्होंने सचिन वाजे से 100 करोड़ रुपये हर महीने कलेक्ट करने को कहा था। उन्होंने लिखा कि मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच के इंटेलिजेंस यूनिट की जिम्मेदारी संभालने वाले सचिन वाजे को गृह मंत्री अनिल देशमुख ने पिछले कुछ महीनों के दौरान अपने आधिकारिक आवास ज्ञानेश्वर पर कई बार बुलाया था। वाजे को बार-बार गृह मंत्री के लिए पैसा इकट्ठा करने का निर्देश दिया गया था।

Exit mobile version