News Room Post

ED Raid On Amanatullah Khan: वक्फ बोर्ड जमीन घोटाला मामले में अब केजरीवाल के विधायक अमानतुल्लाह पर एक्शन, ईडी ने मारा छापा

amanatullah khan 1

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों की कार्रवाई लगातार जारी है। ताजा मामला दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक और वक्फ बोर्ड चेयरमैन अमानतुल्लाह खान का है। अमानतुल्लाह खान के घर पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने छापा मारा है। अमानतुल्लाह खान पर पिछले साल वक्फ बोर्ड जमीन घोटाले का आरोप लगा था। वक्फ बोर्ड घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में अमानतुल्लाह खान के यहां ईडी के अफसर छानबीन के लिए पहुंचे हैं। इससे पहले वक्फ बोर्ड जमीन घोटाले के मामले में 2022 में दिल्ली सरकार के एंटी करप्शन ब्यूरो ने अमानतुल्लाह खान के 5 ठिकानों पर छापा मारा था। उस छापे के दौरान अमानतुल्लाह खान के ठिकानों से 12 लाख रुपए नकदी, बिना लाइसेंस की पिस्टल और कारतूस मिले थे।

ईडी और सीबीआई की जद में दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के तमाम नेता आए हैं। पहले मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को ईडी ने गिरफ्तार किया और फिलहाल इलाज के लिए जमानत मिलने से वो बाहर हैं। वहीं, शराब घोटाले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को जेल भेजा गया। शराब घोटाले के ही मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के घर भी बीते दिनों ईडी ने छापा मारा था और फिर 10 घंटे की पूछताछ के बाद उनको गिरफ्तार किया था। इन सब वजहों से अरविंद केजरीवाल की सरकार लगातार सवालों में घिरती रही है। विपक्षी बीजेपी और कांग्रेस लगातार केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते रहे हैं।

उधर, केंद्रीय जांच एजेंसियों सीबीआई और ईडी की तरफ से आम आदमी पार्टी के नेताओं की गिरफ्तारी पर अरविंद केजरीवाल का कहना है कि ये सियासी रंजिश की वजह से किया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल अब तक आम आदमी पार्टी के गिरफ्तार होने वाले नेताओं को कट्टर ईमानदार बताते रहे हैं। अब नजर इस पर है कि अमानतुल्लाह खान के यहां छापा मारने वाली ईडी आगे क्या कदम उठाती है।

Exit mobile version