News Room Post

Delhi: सोनिया और राहुल को तगड़ा झटका, ED ने नेशनल हेराल्ड बिल्डिंग में यंग इंडिया के दफ्तर को किया सील

National Herald Case: बता दें कि इस मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी कई दौर में पूछताछ भी की जा चुकी है। दोनों से ही ईडी ने अलग-अलग पूछताछ की थी। इसी पूछताछ के बाद से ही नेशनल हेराल्ड केस में ED का फुल एक्शन में आ गई है। वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर लिखा, दिल्ली पुलिस का AICC मुख्यालय का रास्ता रोकना एक अपवाद के बजाय एक आदर्श बन गया है! उन्होंने अभी ऐसा क्यों किया यह रहस्यमय है।

नई दिल्ली। दिल्ली से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड मामले में बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने दिल्ली में नेशनल हेराल्ड बिल्डिंग में यंग इंडियन के दफ्तर को सील कर दिया है। इसके साथ ही ईडी ने निर्देश दिया है कि एजेंसी की अनुमति के बिना परिसर को नहीं खोला जाए। वहीं कांग्रेस दफ्तर के बाहर अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। साथ ही कांग्रेस दफ्तर की सामने वाली सड़क को भी ब्लॉक कर दिया है। इससे पहले मंगलवार को ईडी ने दिल्ली, कोलकाता समेत कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी।

बता दें कि इस मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी कई दौर में पूछताछ भी की जा चुकी है। दोनों से ही ईडी ने अलग-अलग पूछताछ की थी। इसी पूछताछ के बाद से ही नेशनल हेराल्ड केस में ED का फुल एक्शन में आ गई है। वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर लिखा, दिल्ली पुलिस का AICC मुख्यालय का रास्ता रोकना एक अपवाद के बजाय एक आदर्श बन गया है! उन्होंने अभी ऐसा क्यों किया यह रहस्यमय है।

बता दें कि नेशनल हेराल्ड का मामला सबसे पहले भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने साल 2012 में उठाया था। इसके बाद अगस्त 2014 में ईडी ने स्वत: संज्ञान लिया था और इसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया था। सोनिया, राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं का नाम इस केस में दर्ज किया था।

Exit mobile version