News Room Post

ED Summon to CM Kejriwal: ईडी ने सीएम केजरीवाल को भेजा तीसरा समन, 3 जनवरी को पेश होने के लिए कहा

cm kejriwal 12

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीएम केजरीवाल को ईडी ने तीसरा समन भेज दिया है। उन्हें 3 जनवरी को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। इससे पहले उन्हें दो समन पहले भी भेजे जा चुके हैं, जिसमें पहला समन जब उन्हें भेजा गया था, तो उन्होंने चुनाव प्रचार में व्यस्तता का हवाला देकर पूछताछ में आने से इनकार कर दिया था। वहीं, जब उन्हें दूसरा समन भेज गया, तो उन्होंने विपशना जाने की बात कह डाली। बता दें कि केजरीवाल आगामी 30 दिसंबर तक विपशना के लिए होशियारपुर पहुंचे हैं।

वहीं, बीते गुरुवार को आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस कर केजरीवाल को मिले समन को बीजेपी की साजिश बताया था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी आम आदमी पार्टी के राजनीतिक विस्तार से भयभीत है, जिसे ध्यान में रखते हुए वो हमारे नेता को परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि चाहे कुछ भी हो जाए हम और हमारी पार्टी जनता के हित में काम करती रहेगी।


ध्यान दें, दिल्ली शराब घोटाला मामले में अब तक आम आदमी पार्टी के तीन बडे़ नेता सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं, जिसमें सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह का नाम शामिल है। जैन तो पिछले कई माह से जेल की हवा खा रहे हैं, लेकिन सिसोदिया और सिंह लगातार सलाखों के बाहर आने के लिए हर तिकड़मबाजी में लगे हुए हैं, लेकिन उनकी कोई भी तिकड़म सफल होती हुई नजर नहीं आ रही है। आपको बता दें कि बीते दिनों आज जहां सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 19 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी गई, तो वहीं संजय सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी गई। इस तरह से कुल मिलाकर सभी आप नेता जंजाल में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। सनद रहे कि संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि अब अगला नंबर सीएम केजरीवाल का है। इसी सिलसिले में सीएम केजरीवाल को तीन दफा समन जारी किया जा चुका है। अब ऐसे में इस पूरे मामले में जांच एजेंसी क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

 

Exit mobile version