News Room Post

ED Team Attacked In Delhi: दिल्ली में ईडी की टीम पर हमला, पहले बंगाल में भी हो चुका है जानलेवा अटैक

नई दिल्ली। आपको याद होगा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता रहे शाहजहां शेख के ठिकानों पर छापा मारने गई ईडी की टीम पर हमला किया गया था। उस हमले में ईडी के कई अफसर घायल हुए थे। अब ऐसी ही घटना दिल्ली में हुई है। दिल्ली के बिजवासन में गुरुवार को छापा मारने गई ईडी की टीम को निशाना बनाया गया। ईडी की टीम पर जानलेवा हमला किए जाने की खबर है। ईडी की टीम बिजवासन इलाके में साइबर क्राइम से जुड़े मामले में छापा मारने पहुंची थी। इस हमले में ईडी के एक अफसर के घायल होने की खबर है। जांच एजेंसी की टीम पर हमले के मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

ईडी की टीम गुरुवार की सुबह दिल्ली के बिजवासन इलाके पहुंची थी। ईडी के अफसर पेपिल साइबर एप धोखाधड़ी मामले में छापेमारी और जांच के लिए आरोपी अशोक शर्मा के घर पहुंचे। आरोप है कि अशोक शर्मा और उसके परिवार ने ईडी की टीम पर हमला कर दिया। इसके बाद एक आरोपी वहां से फरार भी हो गया। ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर इस हमले में घायल हुए। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक जानकारी मिलते ही अफसरों और सिपाहियों की टीम को मौके पर भेजा गया। ईडी टीम पर लकड़ी से बनी कुर्सी फेंककर मारी गई। मौके से पुलिस ने टूटी हुई कुर्सी बरामद भी की है। फरार आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश दिल्ली पुलिस कर रही है।

बंगाल में शाहजहां शेख के ठिकाने पर छापा मारने गई ईडी टीम पर भी हमला हुआ था।

अभी ये साफ नहीं है कि ईडी टीम के साथ केंद्रीय बलों की सुरक्षा थी या नहीं। केंद्रीय जांच दलों की टीम जब भी छापा मारने कहीं जाती है, तो उनके साथ केंद्रीय बलों के जवान भी सुरक्षा के लिए होते हैं। हालांकि, जब बंगाल में ईडी टीम पर जानलेवा हमला किया गया था, उस वक्त भी केंद्रीय बलों के जवान साथ में थे। इसके बावजूद भीड़ ने ईडी के अफसरों की बुरी तरह पिटाई की थी। नतीजे में 4 अफसरों को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा था।

Exit mobile version