News Room Post

Board Exam: बोर्ड परीक्षा पास न करने वाले छात्रों के लिए ये अहम फैसला लेने की तैयारी कर रहा शिक्षा मंत्रालय, इस खबर में है पूरी डीटेल

नई दिल्ली। हर साल देशभर में लाखों छात्र बोर्ड परीक्षा देते हैं। किन्हीं वजहों से कई छात्र बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास नहीं कर पाते। बोर्ड परीक्षा पास न कर पाने वाले छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए शिक्षा मंत्रालय अहम फैसला ले सकता है। मीडिया की खबर के मुताबिक जो छात्र बोर्ड परीक्षा पास नहीं कर सकेंगे, उनको फिर से स्कूल में एडमिशन मिलेगा और ऐसे छात्रों को नियमित यानी रेगुलर छात्र ही माना जाएगा।

शिक्षा मंत्रालय ने देखा कि हर साल देशभर में करीब 46 लाख छात्र बोर्ड परीक्षा में फेल हो जाते हैं। शिक्षा मंत्रालय के अनुसार साल 2022 की बोर्ड परीक्षा में फेल होने वाले 55 फीसदी छात्रों ने फिर दाखिला नहीं लिया। इसके बाद ही शिक्षा मंत्रालय छात्रों की पढ़ाई जारी रखवाने के लिए कदम उठाने के बारे में सोचने लगा। खबर के मुताबिक शिक्षा मंत्रालय इस कदम को उठाने पर विचार कर रहा है। ये नियम बनने पर देशभर के सभी बोर्ड पर लागू होगा। ये व्यवस्था इस वजह से लाने की तैयारी है, क्योंकि तमाम छात्र बोर्ड परीक्षा पास न कर पाने पर पढ़ाई ही छोड़ देते हैं। शिक्षा मंत्रालय की तरफ से नया नियम आने के बाद बोर्ड परीक्षा पास न कर पाने वाले छात्रों को अन्य छात्रों की तरह सुविधाएं मिलेंगी। खास बात ये भी होगी कि जब छात्र अगली बार बोर्ड की परीक्षा पास कर लेंगे, तो उनके मार्कशीट या सर्टिफिकेट पर नहीं लिखा होगा कि उन्होंने पहले प्रयास में बोर्ड परीक्षा पास नहीं की है।

शिक्षा मंत्रालय का मानना है कि इस नियम को लागू करने से पढ़ाई छोड़ने वाले छात्रों की संख्या में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है। खबर के मुताबिक शिक्षा मंत्रालय इस योजना पर भी काम कर रहा है कि 12वीं तक के छात्रों पर नजर रखी जाए कि कहीं वे बीच में ही पढ़ाई तो नहीं छोड़ रहे हैं। इसके अलावा स्कूल न आने वाले छात्रों के लिए ओपन स्कूल का ऑप्शन भी खुला है।

Exit mobile version