News Room Post

Corona Vaccine: युवाओं को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल की मदद लेंगे शैक्षिक संस्थान

Vaccine Emai Whatsapp

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से हालात गंभीर होते जा रहे हैं। ऐसे में राज्य योगी सरकार ने कोरोना नियंत्रण के लिए लगातार कई अहम कदम उठा रही है। वहीं कोरोना वायरस पर विजय प्राप्त करने के लिए वैक्सीनेशन और टेस्टिंग पर खासा ध्यान दिया जा रहा है। बता दें कि आगामी एक मई से 18 साल से ऊपर के युवाओं काे भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाना है। इसके लिए कई राज्य अपने यहां टीके को मुफ्त में लगाएंगी। वहीं पहले इसकी उम्र सीमा 45 के ऊपर थी। बता दें युवाओं को टीकाकरण के लिए जागरूक करने के लिये शैक्षिक संस्थान व्हाट्सएप और ईमेल की मदद लेंगे। इस इलेक्ट्रानिक संसाधनों के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। गौरतलब है कि अभी तक प्रदेश के सरकारी व निजी शैक्षिक संस्‍थान में पढ़ने वाले छात्र वैक्‍सीनेशन के लिए अपने परिवजनों व स्‍वजनों को जागरूक कर रहे थे लेकिन अब संस्‍थान अपने छात्रों को वैक्‍सीनेशन के लिए जागरूक करेगा।

इसके लिए व्हाट्सएप, ईमेल व मैसेज के जरिए उनसे टीका लगाने की अपील की जाएगी। इसके अलावा संस्‍थान टीका कराने वाले छात्रों का अभिनंदन भी करेगा। वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना के हालात को देखते हुए एक दिन पहले योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में बेड की कमी को लेकर बड़ा ऐलान किया है। बता दें कि यूपी में कोरोना संकट से निपटने के लिए सीएम योगी ने प्रदेश में करीब 33 हजार बेड तत्काल बढ़ाने के निर्देश दिये हैं। इससे राज्य के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

दरअसल कोरोना के मामले जिस हिसाब से तेजी के साथ बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए अस्पतालों में लोगों को बेड मिलना मुश्किल हो गया है। इस कमी को पूरा करने के लिए सीएम योगी ने प्रदेश मौजूदा एल-1, एल-2, एल-3 के करीब 1 लाख 80 हजार बेड के अतिरिक्त 33 हजार और बेड बढाने क़े आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग को CM योगी द्वारा 15 हजार बेड और चिकित्सा शिक्षा विभाग को 18 हजार बेड तत्काल बढाने की जिम्मेदारी दी गई है।

Exit mobile version