News Room Post

MV Lila Norfolk Hijacked: हाइजैक हुए एमवी लीला नॉरफॉक में फंसे भारतीयों को बचाने की कवायद हुई तेज, नेवी कमांडो ने कसी कमर, शुरू किया ऑपरेशन

नई दिल्ली। सोमालिया तट के पास हाइजैक हुए एमवी लीला नॉरफॉक जहाज में फंसे 15 भारतीयों को नौसेना के बचाव अभियान के बाद बचा लिया गया है। बता दें कि जैसे ही खबर मिली कि भारतीय नागरिक हाईजैक किए हुए विमान में फंसे हुए हैं, तो भारतीय नौसेना के आईएनएस ने चेन्नई पहुंच कर बचाव अभियान शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, नौसेना की ओर से लुटरो को बाकायदा चेतावनी भी दी गई कि वो भारतीयों को छोड़ दें, अन्यथा उन्हें कड़ी कार्रवाई का सामना करना होगा। वहीं, सेना के अधिकारियों ने अपने बयान में बताया कि लीला नॉरफॉक जहाज के सभी क्रू मेंबर महफूज हैं। किसी को किसी भी प्रकार की क्षति नहीं पहुंची है। फिलहाल, कमांडो ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है।

— THE UNKNOWN MAN 💥💣 (@Unknown39373Man) January 5, 2024

आपको बता दें कि मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस ने लाइबेरिया के ध्वज वाले मालवाहक जहाज एमवी लीला नॉरफॉक के अपहरण होने की जानकारी दी थी। उधर, यूके मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस ने पांच से छह अज्ञात हथियारबंद लोगों के सवार होने का संकेत दिया था।

वहीं, सूचना मिलने के बाद ही भारतीय नौसेना ने कार्रवाई तेज कर दी थी। फिलहाल, नौसेना के जवानों ने सक्रियता दिखाते हुए जहाज की तलाश शुरू कर दी है।

Exit mobile version