News Room Post

बंगाल चुनाव के बीच Corona की चपेट में आए मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और इलेक्शन कमिश्रर राजीव कुमार

Sushil Chandra

नई दिल्ली। देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा (Sushil Chandra) और कमिश्नर राजीव कुमार कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। दोनों अधिकारी अब वर्चुअल मोड में कार्य कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव को कराने के लिए दोनों अधिकारियों की ओर से नियमित तौर पर ऑनलाइन बैठकें की जा रही है। यह जानकारी निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने दी है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा और चुनाव आयुक्त राजीव कुमार घर से ही जरूरी कार्य कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग के सूत्रों का कहना है कि कोरोना पॉजिटिव होने पर ही दोनों अधिकारी पहले की तरह कार्य कर रहे हैं। जिससे पश्चिम बंगाल की चुनावी तैयारियों पर किसी तरह का कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। बीते 13 अप्रैल को सुनील अरोड़ा के रिटायरमेंट के बाद सुशील चंद्रा ने मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार संभाला था।

बता दें कि देश में पिछले कुछ समय से दो से ढाई लाख केस रोजाना आ रहे हैं। इससे देश में कोरोना संक्रमण के हालात का पता चलता है। केंद्र सरकार में भी लगातार बैठकों के जरिए कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रणनीति बनाने में जुटी है।

Exit mobile version