News Room Post

कोरोना की सुनामी के बीच चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, मतगणना के बाद सभी विजय जुलूसों पर लगाया प्रतिबंध

Election Comission and Corona

नई दिल्ली। 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों की मतगणना 2 मई को होनी है। ऐसे में देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मचे कोहराम को देखते हुए चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि चुनाव आयोग की तरफ से मंगलवार को जानकारी सामने आई कि, 2 मई को मतगणना के दिन या उसके बाद सभी विजय जुलूसों पर प्रतिबंध रहेगा। बता दें कि, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं तो वहीं पश्चिम बंगाल में अभी एक चरण के लिए वोटिंग होनी है। इन सभी राज्यों में हुए वोटिंग के नतीजे 2 मई को आएंगे। ऐसे में कोरोना का प्रसार भी देश में काफी तेजी के साथ देखा जा रहा है। जिसको देखते हुए चुनाव आयोग ने मतगणना के दिन या फिर उसके बाद होने वाले विजय जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह कदम कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए उठाया गया है।

कोरोना का संकट पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ा है। इस बीत हो रही चुनावी रैलियों को लेकर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे थे। बता दें कि बंगाल में सातवें चरण के मतदान से पहले चुनाव आयोग ने बड़ी रैलियों, रोड शो और पद यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था, राजनीतिक दलों से वर्चुअल सभाएं करने की अपील की थी।

वहीं मद्रास हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को फटकार लगाते हुए कहा था कि, कोरोना की दूसरी लहर के लिए पूरी तरह से चुनाव आयोग जिम्मेदार है। अदालत ने कहा कि, चुनाव आयोग ने किसी भी तरह की चुनावी सभा पर रोक नहीं लगाई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग एक जगह इकट्ठे होते रहे। इतना ही नहीं, कोर्ट ने चुनाव आयोग को मतगणना के दिन के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करने को कहा था।

Exit mobile version