News Room Post

Delhi: राजधानी दिल्ली में महंगी हुई बिजली, कंपनियों के आवेदन पर बढ़ी दरें

electricity

नई दिल्ली। क्या आप भी भारत देश के दिल यानी दिल्ली के निवासी हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल, राजधानी दिल्ली में बिजली की दरें बढ़ा दी गई हैं। बिजली की दरों में वृद्धि से आम आदमी की जेब पर महंगाई की कैंची चलेगी। बता दें, दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) को पावर डिस्कॉम, बीवाईपीएल (बीएसईएस यमुना) और बीआरपीएल (बीएसईएस राजधानी) ने बीते महीने एक पत्र लिखा था। इस पत्र में कंपनियों द्वारा पीपीएसी में तत्काल वृद्धि की मांग की थी।

कंपनियों ने दावा करते हुए कहा था कि उन्हें अतिरिक्त, बीवाईपीएल- 45.64% और बीआरपीएल- 48.47%, पीपीएसी की आवश्यकता है। इन कंपनियों के आवेदन पर ही विचार करने के बाद दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) इसे स्वीकृति दे दी है। आयोग की स्वीकृति के बाद अब बिजली शुल्क बढ़  गया है।

इन क्षेत्र के लोगों पर पड़ेगा असर

कंपनियों के आवेदन पर मुहर लगने के बाद दिल्ली में बिजली की दरों में बढ़ोतरी हो गई है। ऐसे में उन लोगों पर इसका अतिरिक्त भार पड़ेगा जो कि दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दिल्ली के ट्रांस-यमुना क्षेत्रों, पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली के निवासी हैं। बीएसईएस क्षेत्रों में ये 10 प्रतिशत तक महंगी हो जाएगी। वहीं, एनडीएमसी (नई दिल्ली क्षेत्र) में रहने वाले भी इस बढ़ोतरी का सामना करेंगे। जो बीवाईपीएल उपभोक्ता हैं उन्हें 9.42% अतिरिक्त टैरिफ चुकाना होगा। 6.39% अतिरिक्त टैरिफ BRPL उपभोक्ताओं को देना होगा। वहीं, NDMC क्षेत्र वालो को 2% अतिरिक्त टैरिफ देना होगा। ये अतिरिक्त भुगतान अगले 9 महीनों यानी इस साल जुलाई से लेकर अगले साल मार्च 2024 तक चुकाना होगा।

इन क्षेत्रों को नहीं देना होगा अतिरिक्त टैरिफ

ये बढ़ा हुआ टैरिफ दक्षिणी दिल्ली, पुरानी दिल्ली, दिल्ली के ट्रांस-यमुना क्षेत्रों, पश्चिमी दिल्ली, और नई दिल्ली वालों को देना होगा। हालांकि उन लोगों को इससे राहत मिलेगी जिन्हें टीपीडीडीएल (टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड पहले एनडीपीएल) बिजली देती है। इन लोगों को पहले जैसे ही बिजली की दरों को चुकाना होगा। खासकर उत्तरी और उत्तर पश्चिमी दिल्ली के क्षेत्र के लोग राहत की सांस लेंगे।

Exit mobile version