News Room Post

Zia Ur Rahman Barq: संभल से सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर की बिजली काटी गई, विभाग ने दर्ज कराया है चोरी का केस

संभल। यूपी के सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर की बिजली काट दी गई है। इससे पहले बिजली विभाग ने सपा सांसद के खिलाफ बिजली चोरी की धारा 135 के तहत केस भी दर्ज कराया था। सपा सांसद जिया उर रहमान के घर से बिजली विभाग ने पहले 2 पुराने मीटर हटाकर लैब में भेजा था। इन दोनों मीटर पर लंबे समय से रीडिंग ही नहीं थी। इसके अलावा एक मीटर पर स्वीकृत लोड से ज्यादा का भी पता चला था। जानकारी के मुताबिक जिया उर रहमान के नाम पर एक मीटर है। जबकि, दूसरा मीटर उनके दादा और पूर्व सपा सांसद शफीकुर रहमान बर्क के नाम पर है। शफीकुर रहमान बर्क का निधन हो चुका है।

बिजली विभाग के कर्मचारियों ने ये आरोप भी लगाया कि गुरुवार सुबह जब वो जिया उर रहमान बर्क के घर जांच करने पहुंचे, तो सपा सांसद के पिता ने धमकी के अंदाज में कहा कि जब हमारी सरकार आएगी, तो देख लेंगे। फिलहाल, बिजली चोरी के मामले में जिया उर रहमान बर्क की मुश्किलों में लगातार इजाफा होता दिख रहा है। इससे पहले संभल के जिला प्रशासन ने जिया उर रहमान बर्क को मकान के मामले में नोटिस जारी किया था। जिया उर रहमान को ये नोटिस बिना नक्शा पास कराए मकान बनवाने के मामले में भेजा गया। नक्शे के बिना मकान बनाने के मामले में जिया उर रहमान बर्क को 2 नोटिस मिल चुके हैं। पहली नोटिस में 15 दिन में जवाब मांगा गया था। इस पर सपा सांसद ने जवाब देने के लिए 1 महीने का वक्त मांगा था।

संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद ही प्रशासन का फोकस जिया उर रहमान बर्क की तरफ घूमा है। संभल पुलिस ने हिंसा के मामले में पूछताछ के लिए जिया उर रहमान बर्क को नोटिस भेजा था। जिया उर रहमान बर्क ने तब कहा था कि हिंसा के दिन वो संभल में थे ही नहीं। बहरहाल, अब बिजली चोरी का केस दर्ज होने और मकान बनवाने में नियमों के उल्लंघन के फेर में जिया उर रहमान बर्क लगातार गहरी मुसीबत में घिर रहे हैं। अगर उनके जवाब से प्रशासन संतुष्ट न हुआ, तो सपा सांसद के आवास पर बुलडोजर कार्रवाई भी हो सकती है।

Exit mobile version